National News – संसद में अविश्वास प्रस्ताव के उपर हुई दिन भर बहस के बाद और तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के गिरने के बाद आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने पीएम मोदी पर जमकर पलटवार किया।
साथ ही उन की आलोचना करते हुए उन पर सत्ता का अहंकार दिखाने और ओछी बात करने का आरोप लगाया।
चंद्रबाबू नायडू ने सचिवालय में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने आंध्रप्रदेश के साथ किए गए वादे के साथ इंसाफ नहीं किया। राज्य को 2014 में विभाजन के बाद बहुत नुकसान का सामना करना पड़ा है. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘आंध्रप्रदेश के पांच करोड़ लोगों को उम्मीद थी कि केंद्र सरकार को पछतावा होगा और भूल सुधार की जाएगी. ’’
साथ ही चंद्रबाबू ने पीएम मोदी के खिलाफ नाराज़गी जताते हुए आरोप लगाया की, ‘‘प्रधानमंत्री अहंकारी हैं. उन्होंने सत्ता का अहंकार दिखाया है। वह इस तरह बोले कि हमारे राज्य का उपहास उड़ाया गया. वह ओछी बातें कर रहे हैं।