एनसीबी (NCB)ने हेयरस्टाइलिस्ट और ड्रग पेडलर को दबोचा
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच के एक हिस्से के रूप में नारकोटिक्स
कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने एक सेलिब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट और एक ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया है
और इनके पास से कोकिन के 16 पैकेट जब्त किए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी गुरुवार को दी।
गिरफ्तार किए गए हेयरस्टाइलिस्ट की पहचान सूरज गोदाम्बे के रूप में की गई है,
जबकि ड्रग पेडलर का नाम लालचंद्र यादव है, जो एक ऑटो-रिक्शा ड्राइवर है,
जो अपने ग्राहकों को ड्रग्स की डिलीवरी करता था। एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर
वानखेड़े ने कहा कि उन्हें मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया और 16 दिसंबर
तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिया गया। इन दोनों को जोगेश्वरी वेस्ट के पॉश ओशिवारा
इलाके में मीरा टॉवर्स के पास से पकड़ा गया, जहां एनसीबी की टीम ने इनसे 11 ग्राम कोकिन और 56,000 नकद रुपये बरामद किए।
Read next article also
अफगानिस्तान में महिला पत्रकार की हत्या
अफगानिस्तान के जलालाबाद प्रांत में गुरुवार को कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने एक महिला टीवी
पत्रकार(Woman journalist) और उसके कार चालक की गोली मार कर हत्या कर दी।
मृत पत्रकार की पहचान मलाला मैवंद के रूप में की गयी है। पत्रकार पर यह हमला जलालाबाद
में उस समय हुआ जब वह अपने कार्यस्थल की ओर जा रही थी। कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने
कार रोककर पत्रकार पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं और वहां से भाग निकले।
मैवंद एनिकास टीवी और रेडियो के लिए काम करती थीं। उनकी मां की भी कुछ बंदूकधारियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी।
अफगानिस्तान में हाल के वर्षों में पत्रकारों(Woman journalist), सामाजिक कार्यकर्ताओं और राजनेताओं पर हमले काफी बढ़ गए हैं।