NDA ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए आज (रविवार 17 अगस्त, 2025) अपने नए उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने घोषणा की कि महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को एनडीए की ओर से नए उम्मीदवार बनाए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि पार्टी संसदीय बोर्ड की बैठक में राधाकृष्णन को एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति चुनाव के नाम पर अंतिम फैसले पर सहमति बनी। एनडीए ने उन्हें उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनाकर बड़ा राजनीतिक संदेश दिया है।
कौन हैं सीपी राधाकृष्णन?
सीपी राधाकृष्णन का जन्म 20 अक्टूबर 1957 को तमिलनाडु के तिरुप्पुर में हुआ। वे लंबे समय तक भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। उन्होंने आरएसएस तथा जनसंघ से अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की। वे 1998 और 1999 में कोयम्बटूर से लोकसभा सांसद चुने गए। ये ही नहीं वह साल 2003 से 2006 तक तमिलनाडु भाजपा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
सीपी राधाकृष्णन का राजनीतिक सफर
बता दें कि राधाकृष्णन फरवरी 2023 से जुलाई 2024 तक झारखंड के राज्यपाल रह चुके हैं। इसके अलावा, वह तेलंगाना और पुडुचेरी का अतिरिक्त प्रभार भी रह चुके हैं। वर्तमान में सीपी राधाकृष्णन 31 जुलाई 2024 से महाराष्ट्र के राज्यपाल पद पर कार्यरत हैं।
सीपी राधाकृष्णन द्वारा किए गए कार्य
भाजपा तमिलनाडु अध्यक्ष पद रहते हुए सीपी राधाकृष्णन साल 2004 से 2007 के बीच करीब 93 दिन की रथ यात्रा को निकाला था, जिसका मुख्य उद्देश्य नदियों को जोड़ने, आतंकवाद के खिलाफ जागरूकता और अन्य कार्यों के लिए यह यात्रा निकाली गई थी। इसके अलावा, उन्होंने राजनीतिक से जुड़े कई बड़े कार्यों में भी अपनी अहम भूमिका निभाई है।
ये भी पढ़ें: आर्यन खान का धमाकेदार एंट्री, इस दिन आएगी वेब सीरीज ‘बै**ड्स ऑफ बॉलीवुड’, फर्स्ट लुक आया सामने