गाजियाबाद में नई GST दरों का असर,रोजमर्रा के सामान सस्ते
गाजियाबाद में सरकार के नए जीएसटी फैसले का असर तुरंत बाजार में दिखने लगा है।
सरकार ने आम जनता को राहत देने के लिए जीएसटी स्ट्रक्चर में बड़ा बदलाव किया है।

12% स्लैब खत्म, 18% से घटाकर 5% किया गया
सरकार ने 12% वाला जीएसटी स्लैब पूरी तरह खत्म कर दिया है।
18% स्लैब में आने वाले कई उत्पाद अब सिर्फ 5% जीएसटी पर मिलेंगे।
इस फैसले के बाद घी, बटर, चीज़ जैसे डेयरी उत्पाद, बिस्किट, नमकीन,
और चॉकलेट अब केवल 5% जीएसटी पर मिलेंगे।
रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाले शैंपू, साबुन और टूथपेस्ट भी 18% से घटकर 5% पर आ गए हैं।

हितकारी स्टोर पर दिखा असर
लोकल 18 की टीम ने किराना मंडी के हितकारी डिपार्टमेंटल स्टोर का दौरा किया।
स्टोर मालिक ऋषभ हितकारी ने बताया कि इस फैसले से आम जनता को सीधा फायदा होगा
क्योंकि रोजमर्रा के इस्तेमाल के कई सामान अब सस्ते हो गए हैं।

ग्राहकों को मिल रही बड़ी राहत
ऋषभ हितकारी ने कहा कि 12% जीएसटी वाले प्रोडक्ट्स पर
ग्राहकों को सीधी 7% बचत हो रही है।
₹120 वाली मैगी अब लगभग ₹110 में
₹375 वाला शैंपू अब करीब ₹335 में सिर्फ इतना ही नहीं 18% स्लैब में आने वाले साबुन,
शैंपू और पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स पर भी 12% तक की राहत मिल रही है।
त्योहार पर बादाम और घी भी सस्ते
त्योहार के मौसम में सबसे ज्यादा खरीदे जाने वाले बादाम,
पिस्ता और देसी घी भी अब 5% टैक्स पर मिल रहे हैं।
पहले इन पर 12% जीएसटी लगता था।
ग्राहकों में बढ़ी उत्सुकता
ऋषभ हितकारी ने बताया कि कई कंपनियां पहले ही दाम घटा चुकी हैं।
कोलगेट जैसे ब्रांड्स 7–10% तक सस्ते हो गए हैं।
ग्राहकों की सुविधा के लिए स्टोर पर सभी सस्ते हुए उत्पादों
की लिस्ट लगाई जाएगी।
20 तारीख से ही ग्राहक दुकानों पर आकर पूछताछ कर रहे हैं कि किस सामान पर कितनी छूट है।
कई लोगों ने बड़ी खरीदारी रोककर 22 तारीख के बाद की ताकि उन्हें ज्यादा फायदा मिल सके
ग्राहकों की राय
स्टोर पर खरीदारी करने आईं दीप्ति महेंद्र ने कहा, रोजमर्रा की चीजें सस्ती होने से हर महीने की बचत बढ़ गई है।
पहले घरेलू सामान लेने पर जेब पर भारी बोझ पड़ता था,लेकिन अब दाम घटने से राहत मिली है।
लोग ज्यादा जागरूक हो रहे हैं और पहले से ज्यादा खरीदारी कर रहे हैं।



