corona virus found in Ujjain
New nine cases of corona virus found in Ujjain

मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में कोरोना संक्रमण के 09 नए मामले आने के बाद इनकी संख्या बढ़कर लगभग 3800 हो गयी है, जबकि इनमें से 3584 मरीज उपचार के पश्चात ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं।


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की अोर से कल रात जारी बुलेटिन में बताया गया है कि पिछले 24 घंटे में 565 सैंपल की जांच में से 09 कोरोना संक्रमित पाए गए। जिले में अब तक 3794 संक्रमित मिले हैं। अभी तक मरने वालों की संख्या 96 हो गई है और 114 मरीजों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
सं प्रशांत
वार्ता

Previous articleप्रधानमंत्री ने पत्र में लिखा है एनडीए के लिए मानव जीवन की गरिमा सर्वोपरि है।
Next articleसुप्रीम कोर्ट कर सकता है चुनाव परिणाम पर फैसला: ट्रम्प