Paid News – संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा को अब दिक्कतों का समाना करना पड़ सकता हैं।
इसका कारण हैं की चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में अब दस्तक दी हैं। दरअसल नरोत्तम मिश्रा पेड न्यूज के मामले में फसे हुए थे। जिस पर दिल्ली हाईकोर्ट ने 18 मई 2018 के अपने फैसले में पेड न्यूज के मामले में केंद्रीय निर्वाचन आयोग के आॅर्डर को निरस्त करते हुए मिश्रा को बरी कर दिया था। और उनके खिलाफ इस बारे में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष साक्ष्य न मिलने की बात कही थी।
जिसके बाद अब इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में दस्तक दी हैं।
ऐसा पहली बार हुआ हैं। जब चुनाव आयोग किसी इलेक्शन पिटीशन के मामले में खुद सुप्रीम कोर्ट में पिटीशनर बना हैं। इधर, इस मामले में दस साल से कानूनी लड़ाई लड़ रहे राजेंद्र भारती की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं कि आखिर वे आयोग के पहले सुप्रीम कोर्ट क्यों नहीं गए।
चुनाव आयोग के इस कदम के बाद नरोत्तम मिश्रा का कहना हैं कि मेरी तो कोर्ट से जीत हुई है।
मैं क्यों अदालती लड़ाई में पड़ूं। सुप्रीम कोर्ट वे गए हैं जिनकी हार हुई है। कोर्ट मुझसे मेरा पक्ष पूछेगा तो अपनी बात रखूंगा। निश्चित रूप से आगे भी मेरी ही जीत होगी। वहीं दूसरी तरफ इस मामले में अहम किरदार निभाने वाले भारती ने का कहना है कि चूंकि दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले से सीधे-सीधे चुनाव आयोग के अधिकार प्रभावित हुए थे, इसलिए वह सुप्रीम कोर्ट गया। मैं भी कोर्ट जाऊंगा।