पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सीमा पर तनाव फिर से चरम पर है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार के दिन दोनों ही देश आपसी सहमति से 48 घंटे के युद्धविराम (सीजफायर) को आगे बढ़ाने का फैसला किया था, लेकिन कुछ ही घंटों बाद हालात फिर बिगड़ना शुरू हो गए।
बता दें कि अफगानिस्तान के तालिबान शासन ने आरोप लगाते हुए कहा कि पाकिस्तान ने पक्तिका प्रांत में एयरस्ट्राइक की, जिससे कई इलाकों में दहशत फैली।
शांति वार्ता से पहले आतंकी हमला
तालिबान के अनुसार, पाकिस्तान ने डूरंड लाइन से सटे अरगुन और बरमल जिलों में हवाई हमले करने की खबर सामने आ रही है।
टोलोन्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, कई घरों को हमले से नुकसान पहुंचा है, हालांकि किसी के हताहत होने की आधिकारिक अभी तक नहीं की गई है। यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई जब दोनों देशों के बीच सीमा विवाद को लेकर दोहा (कतर) में शांति वार्ता चल रही थी।
हमले में 7 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और 13 घायल
रॉयटर्स के अनुसार, पाकिस्तान का एक प्रतिनिधिमंडल पहले ही दोहा पहुंच चुका है, जबकि अफगान प्रतिनिधिमंडल के अगले दिन यानी शनिवार को पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।
शांति वार्ता से पहले पाकिस्तान में आतंकी हमला हुआ, जिसमें उत्तरी वजीरिस्तान के मीर अली इलाके में एक सैन्य शिविर पर आत्मघाती हमला हुआ। इस हमले में 7 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और 13 घायल की खबर आई है। इस हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने ली है।
पाकिस्तान में टीटीपी पर बढ़े हमले
पाकिस्तानी अधिकारियों का कहना है कि हमलावरों ने विस्फोटकों से भरी गाड़ी सैन्य शिविर की दीवार में घुसा दी और अंदर घुसने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा बलों ने उन्हें मार गिराया। पाकिस्तान में पिछले कुछ महीनों से टीटीपी के हमले बढ़े हैं, जिससे सरकार पर दबाव बढ़ा है।
पाकिस्तान शांतिपूर्ण समाधान चाहता है
इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि उनका देश तालिबान से बातचीत के लिए तैयार है, लेकिन फैसला अब अफगानिस्तान को करना है। पाकिस्तान संघर्ष का शांतिपूर्ण समाधान चाहता है।
वहीं, शरीफ ने यह भी कहा है कि तालिबान सरकार ने हालिया हमला “भारत के इशारे पर” कराया है, हालांकि उन्होंने इसका अभी तक कोई खास सबूत पेश नहीं किया है।
खबरों के अनुसार, पाकिस्तान की यह कार्रवाई उसके “दोगले रवैये” को दर्शाती है—एक ओर वह बातचीत और शांति की बात करता है, वहीं दूसरी ओर सीमा पार हवाई हमले कर तनाव बढ़ाता है। यह स्थिति पाकिस्तान-अफगानिस्तान संबंधों को और बिगाड़ सकती है और साथ ही क्षेत्रीय स्थिरता में भी गंभीर पैदा कर सकती है।
ये भी पढ़ें: इंदौर में किन्नरों के दो गुटों में विवाद, 24 किन्नरों ने फिनाइल पीकर आत्महत्या की कोशिश