राजनयिकों (Diplomats) के घरों में गैस सप्लाई बंद कर दी
- पाकिस्तान ने इस्लामाबाद स्थित भारतीय राजनयिकों Diplomats के घरों में गैस सप्लाई बंद कर दी है।
- स्थानीय गैस सिलेंडर सप्लायर्स को भी आदेश दिया गया है कि वे भातीय राजनयिकों को सिलेंडर न बेचें।
- मिनरल वाटर और अखबार की डिलीवरी भी रोक दी गई है।
- माना जा रहा है कि यह कदम भारत के हालिया ऑपरेशन सिंदूर के बाद बदले की कार्रवाई के तौर पर उठाया गया है।
- सूत्रों के मुताबिक, यह योजना पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI का हिस्सा है।
- इसके तहत भारत के खिलाफ कई छोटी-छोटी जवाबी कार्रवाइयाँ की जा रही हैं।
- इसके जवाब में भारत ने भी दिल्ली में तैनात पाकिस्तानी राजनयिकों को अखबार पहुंचाना बंद कर दिया है।

पहले भी दोहराई हरकत
- 2019 में पुलवामा हमले के बाद भारत की एयर स्ट्राइक के समय भी
पाकिस्तान ने इसी तरह भारतीय राजनयिकों को परेशान किया था। - उस दौरान भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया, उप उच्चायुक्त जे.पी. सिंह और अन्य वरिष्ठ
अधिकारियों को पीछा करने, पूछताछ करने और फर्जी फोन कॉल्स का सामना करना पड़ा था। - द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, उस समय इस्लामाबाद में
भारतीय राजनयिकों के उत्पीड़न की 19 घटनाएँ दर्ज हुई थीं।
वियना कन्वेंशन का उल्लंघन
- पाकिस्तान का यह कदम वियना कन्वेंशन ऑन डिप्लोमैटिक रिलेशंस (1961) के आर्टिकल 25 का उल्लंघन है।
- इस आर्टिकल के तहत मेजबान देश पर यह जिम्मेदारी होती है कि-
वह राजनयिक मिशन को सुचारू रूप से काम करने के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराए। - बुनियादी सप्लाई रोकना राजनयिकों के कार्य और रोजमर्रा की जिंदगी में बाधा डालने के समान है।
हाई कमीशन के बाहर प्रदर्शन
- अप्रैल में पहलगाम हमले के बाद भारत ने सिंधु जल समझौता स्थगित कर दिया था।
- इस फैसले के विरोध में भारतीय हाई कमीशन के बाहर प्रदर्शन हुए।
- रिपोर्ट्स के अनुसार, भीड़ ने गेट फांदकर अंदर घुसने की कोशिश की और भारत विरोधी नारे लगाए।
- आरोप है कि पाकिस्तान ने जानबूझकर हाई कमीशन के बाहर से सुरक्षा हटा ली थी।
यह भी पढ़ें –नौकरी का सपना दिखाकर रिटायर्ड सैनिक ने किया 4 करोड़ का SCAM