पेशावर – अफगान सीमा के निकट उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में सेना के वाहन को निशाना
बनाकर फेंका गया बम फटने से दो सैनिकों की मौत हो गई है। दो अन्य घायल भी हुए हैं।
सेना ने बताया कि उत्तर वजीरिस्तान जिले के शहर मीरान शाह के निकट यह हमला तब हुआ जब
सैनिक वहां गश्त कर रहे थे। हमले की जिम्मेदारी अभी किसी ने नहीं ली है लेकिन संदेह स्थानीय आतंकवादियों पर है।
अधिकारी इलाके में तैनात सुरक्षा बलों पर पहले भी हुए हमलों का जिम्मेदार उन्हें ही मानते हैं।
उत्तर वजीरिस्तान आतंकवादियों का गढ़ रह चुका है। पाकिस्तान की सेना का कहना है कि कई
अभियान चलाकर वह वहां से तालिबान के लड़ाकों का सफाया कर चुकी है। हाल के हफ्तों में इलाके
में हिंसा की घटनाएं बढ़ गई हैं और स्थानीय लोगों को डर है कि सेना वहां और अभियान चला सकती है।