Patakha – विशाल भारद्वाज की फिल्म पटाखा का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। जिसे लोग काफी पसंद कर रहें हैं।
यू ट्यूब पर भी लोग इसको लगातार देख रहे है। विशाल भारद्वाज के डायरेक्शन में बनी फ़िल्म पटाखा में सुनील ग्रोवर, विजय राज और सान्या मल्होत्रा शामिल हैं। खबरों की माने तो ये फ़िल्म कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर होने वाली हैं। बता दे की विशाल भारद्वाज काफी समय के बाद एक अलग तरह की कहानी लेकर आ रहे हैं।
इस फ़िल्म का ट्रेलर कल रिलीज़ किया गया। जिसे लोगों से काफी प्यार मिल रहा हैं।
इस फ़िल्म में दंगल में काम कर चुकी सान्या मल्होत्रा भी नजर आ रही हैं। सान्या मल्होत्राने काफी समय के बाद फिल्म में एंट्री मारी हैं। बता दे की फ़िल्म दंगल में बबिता का किरदार मल्होत्राने ने बखूभी निभाया था।
Loved the trailer Sanya !!! Your first film after Dangal !! Good luck and all the very best !
Love.
a.https://t.co/WmW874ns0l— Aamir Khan (@aamir_khan) August 14, 2018
इस फ़िल्म का ट्रेलर देखने के बाद दंगल में बाप का रोल निभाने वाले सुपरस्टार आमिर खान ने ट्वीट किया।
आमिर खान ने सान्या को ट्वीट करते हुए फिल्म के ट्रेलर को लेकर बधाई देते हुए कहा कि दंगल के बाद ये उनकी पहली फिल्म है। उन्होंने इस फ़िल्म को लेकर सान्या मल्होत्रा को ढेर सारी शुभकामनाएं दी।
This trailer looks amazing @VishalBhardwaj I can’t believe it’s based on two real sisters! Lol. I need to meet them! Check it out!! #PataakhaTrailer https://t.co/shTG5uZeoA
— PRIYANKA (@priyankachopra) August 15, 2018
वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने भी इस फिल्म को लेकर ट्वीट किया।
प्रियंका ने लिखा की सर मुझे पता है कि फिल्म काफी ज्यादा लोगों को पसंद आने वाली है और वो इस फिल्म के लिए काफी बेसब्री से इंतजार कर रही है। साथ ही उन्होंने इस फ़िल्म के लिए विशाल भारद्वाज को मुबारकबाद भी दी।
VIDEO CREDIT – B4U MOTIONS PICTURE