क्यों हुई लैंडिंग ?
अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग किस वजह से हुई। वायुसेना की टीम इसकी जांच कर रही है।
लोग उमड़ पड़े हेलिकॉप्टर देखने

जैसे ही हेलिकॉप्टर खेतों में उतरा, गांव वालों की भीड़ जमा हो गई। लोग दूर-दूर से हेलिकॉप्टर को देखने के लिए मौके पर पहुंच गए।
पहले भी हो चुकी है ऐसी लैंडिंग

इससे पहले भी 27 मई को भारतीय सेना के दो हेलिकॉप्टरों ने पठानकोट के ही ढोटिया गांव के खेल स्टेडियम में इमरजेंसी लैंडिंग की थी।
दोनों हेलिकॉप्टर अलग-अलग दिशाओं से आए और स्टेडियम में उतर गए। करीब 35 मिनट तक वहां रुके और फिर वापस लौट गए। उस दिन भी हेलिकॉप्टर देखने के लिए गांव के लोग बड़ी संख्या में मैदान में जमा हो गए थे।
गांव के सरपंच और स्थानीय लोगों ने बताया कि सेना के हेलिकॉप्टरों को अचानक आते देख सब हैरान रह गए थे।