जनसम्पर्क मंत्री पी सी शर्मा ने निगमायुक्त विजय दत्ता की उपस्थिति में खिलाड़ियो का किया सम्मान –नगर निगम भोपाल द्वारा ओल्ड कैम्पियन क्रिकेट ग्राउंड पर रविवार को महापौर एकादश एवं पत्रकार एककादश के मध्य मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जिसमें पत्रकार एकादश ने विजयप्राप्त की।
विजेता टीम ने निर्धारित ओवर्स में 150 रन बनाए जबकि महापौर एकादश की टीम मात्र 100 रन बना सकी।
जनसंपर्क मंत्री पी.सी.शर्मा ने निगमायुक्त विजय दत्ता की उपस्थिति में विजेता, उपविजेता ट्रॅफी एवं मैन ऑफ द मैच एवं बेस्ट बालर, बेट्स बेस्ट मेन को पुरस्कृत किया एवं अन्य खिलाड़ियों को मैडल प्रदान कर सम्मानित किया।
इससे पहले निगम परिषद अध्यक्ष डॉ. सुरजीत सिंह चौहान ने मैदान में पहुंचकर दोनों टीमों के खिलाड़ियों से पहुंचकर परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर निगम के अपर आयुक्त कमल सोलंकी, उपायुक्त हरीश गुप्ता, पार्षद प्रद्युम्न मोनू गोहल सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी व खले प्रशंसक उपस्थित थे।