Pervez Musharraf – सोमवार को पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने राष्ट्रपति स्तर की सुरक्षा की मांग की।
दरअसल उन्हें देशद्रोह के एक मामले में अदालत में पेश होना हैं। इसलिए उन्होंने पेश होने से पहले राष्ट्रपति स्तर की सुरक्षा की मांग की हैं। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को अपनी जान का खतरा हैं। उन्होंने अपनी जान के खतरे का हवाला देते हुए यह मांग की।
मुशर्रफ के वकील अख्तर शाह ने कहां की उनकी जान को खतरा हैं।
उन पर दो बार जानलेवा हमले हो चुके हैं। पहली बार इस्लामाबाद अदालत में और दूसरी बार अकबर बुगती मामले की सुनवाई के दौरान।
डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को सुनवाई के दौरान मुशर्रफ के वकील अख्तर शाह ने न्यायमूर्ति यावर अली के नेतृत्व वाली दो सदस्यीय विशेष अदालत की पीठ को बताया कि अगर उनके मुवक्किल को रक्षा मंत्रालय द्वारा राष्ट्रपति स्तर की सुरक्षा मुहैया कराई जाती है तो वह लौटेंगे और अदालत के समक्ष पेश होंगे।
वहीं इस से पहले शाह के इस बयान पर जवाब में पीठ के एक सदस्य ने कहा, “मुशर्रफ के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हैं। ऐसे में उन्हें सुरक्षा प्रदान करना सरकार की जिम्मेदारी हैं। तीन नवंबर, 2007 को संविधान पर रोक लगाने के मामले में मुशर्रफ पर विशेष अदालत ने 31 मार्च 2014 को अभियोग लगाया था। वह मार्च 2016 में ‘इलाज कराने’ दुबई चले गए और तब से वापस नहीं लौटे हैं।