प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन (17 सितंबर) है। इस शुभ मौके पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फोन कर शुभकामनाएं दी। ट्रंप ने पीएम मोदी की नेतृत्व क्षमता की जमकर सराहना करते हुए भारत-अमेरिका साझेदारी को और अधिक मजबूत बनाने पर चर्चा की।
ट्रंप ने फोन पर किया पीएम मोदी को बडे विश
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर भी अपनी बातचीत साझा की। उन्होंने लिखा कि “मेरे मित्र नरेंद्र मोदी से शानदार फोन कॉल पर बातचीत हुई। मैंने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। वह अद्भुत कार्य कर रहे हैं। रूस-यूक्रेन युद्ध के शांतिपूर्ण समाधान के लिए आपके समर्थन का धन्यवाद।”
( @realDonaldTrump – Truth Social Post )
( Donald J. Trump – Sep 16, 2025, 2:00 PM ET )Just had a wonderful phone call with my friend, Prime Minister Narendra Modi. I wished him a very Happy Birthday! He is doing a tremendous job. Narendra: Thank you for your support on ending… pic.twitter.com/WyENXvhAoi
— Fan Donald J. Trump 🇺🇸 TRUTH POSTS (@TruthTrumpPosts) September 16, 2025
पीएम मोदी ने कहा धन्यवाद मेरे मित्र
पीएम मोदी ने भी एक्स (X) पर प्रतिक्रिया दी और राष्ट्रपति ट्रंप को धन्यवाद कहा। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “आपके फोन कॉल और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद मेरे मित्र। मैं भी भारत-अमेरिका की व्यापक साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हूं। हम भी यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के प्रयासों का समर्थन करते हैं।”
Thank you, my friend, President Trump, for your phone call and warm greetings on my 75th birthday. Like you, I am also fully committed to taking the India-US Comprehensive and Global Partnership to new heights. We support your initiatives towards a peaceful resolution of the…
— Narendra Modi (@narendramodi) September 16, 2025
मध्य प्रदेश में होगा जन्मदिन का आयोजन
खबरों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार का अपना जन्मदिन मध्य प्रदेश के धार जिले में मनाएंगे। जहां वह भैंसोला गांव में महिलाओं और परिवारों के लिए स्वास्थ्य एवं पोषण अभियान की शुरुआत करेंगे। इसके साथ ही पीएम मित्रा (MITRA) टेक्सटाइल पार्क का शिलान्यास भी करेंगे।
वहीं, जन्मदिन के दिन पीएम मोदी केवल औद्योगिक योजनाओं की शुरुआत ही नहीं करेंगे, बल्कि सामाजिक योजनाएं भी लॉन्च करेंगे।
- स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार एवं पोषण अभियान
- एक बगिया मां के नाम अभियान
- आदि सेवा पर्व
- सुमन सखी चैटबॉट’ लॉन्चिंग
- सिकल सेल स्क्रीनिंग के एक करोड़वें कार्ड का लोकार्पण
- प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत लाभार्थियों को राशि का अंतरण
ये भी पढ़ें: राशिफल 17 सितंबर 2025: जानें आज किन राशि के लोगों की चमकेगी किस्मत, किन्हें रहना होगा सतर्क