GST Reform: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रविवार को देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने GST (वस्तु एवं सेवा कर) रिफॉर्म की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि ‘वन नेशन-वन टैक्स’ का सपना साकार हो गया है। नए GST ढांचे में अब केवल दो टैक्स स्लैब 5% और 18% विशेष रूप से लागू होंगे, जिसमे की अब रोजमर्रा की चीजें सस्ती होंगी। अपने संबोधन में पीएम ने बताया कि पहले 12% टैक्स वाली 99% वस्तुएं अब 5% टैक्स के दायरे में आ गई हैं।
नवरात्रि के साथ GST उत्सव शुरू
अब GST रिफॉर्म से कारोबार आसान होगा और हर राज्य विकास की दौड़ में शामिल होगा। पीएम मोदी ने बताया कि सोमवार से नवरात्रि के साथ जीएसटी उत्सव शुरू होगा, जिससे किसानों, व्यापारियों, उद्यमियों और गरीबों को ज्यादा फायदा होगा। यह त्योहारी सीजन में काफी बचत का उत्सव होगा। पहले लोग दर्जनों अलग-अलग टैक्सों में उलझे रहते थे, लेकिन GST ने एक समान व्यवस्था बनाई और अब नए सुधारों ने रुकावटें दूर कर दी हैं।
‘Made in India’ उत्पादों को बढ़ावा देना
प्रधानमंत्री ने मेड इन इंडिया के समानों को खरीदने की अपील की है। उन्होंने कहा कि विदेशी सामानों पर निर्भरता कम करनी होगी और ‘मेड इन इंडिया’ उत्पादों को बढ़ावा देना होगा।
पीएम ने कहा, “हमें वह सामान खरीदना है, जिसमें हमारे देश के नौजवानों की मेहनत हो और हर घर को स्वदेशी का प्रतीक बनाना है।” यह बयान अमेरिका के साथ चल रहे तनाव के बीच आया है।
My address to the nation. https://t.co/OmgbHSmhsi
— Narendra Modi (@narendramodi) September 21, 2025
अगली पीढ़ी के लिए विकास का रास्ता
पीएम नरेन्द्र मोदी ने GST को एक सतत सुधार की प्रक्रिया बताया है, जो समय और देश की जरूरतों के साथ–साथ बदलती रहती है। उन्होंने कहा कि ये सुधार अगली पीढ़ी के लिए विकास का रास्ता खोलेंगे।
ये भी पढ़ें: Amul Price Cut: अमूल ने घटाए 700 प्रोडक्ट्स के दाम, घी 40 रुपये तक हुआ सस्ता!