प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद में एक रोड शो किया। यह कार्यक्रम खोडलधाम मैदान में आयोजित हुआ, जिसमें पीएम मोदी ने 5, 400 करोड़ रूपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस आयोजन में भारी भीड़ ने उनका स्वागत किया।
सरकार राहत कार्य में जुटी
प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश में भारी बारिश और बदल फटने की घटनाओं ने बहुत बड़ी चुनौतियां खड़ी कर दी है, जिसमें पीएम मोदी ने प्रभावित परिवारों के लिए संवेदना जताई और कहा कि केंद्र सरकार राज्यों के साथ मिलकर राहत कार्य में जुटी है।
मोदी ने गुजरात को कहा दो मोहन की धरती
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात को बताया दो “मोहन की धरती” जहां सुदर्शन चक्रधारी श्रीकृष्ण और चरखाधारी बापू का यहां आशीर्वाद है। उन्होंने यह भी कहा कि श्रीकृष्ण ने देश की रक्षा करने के लिए पाठ पढ़ाया है, जिसे भारत आज आतंकवाद के खिलाफ लड़ते दिख रहा है। “ऑपरेशन सिंदूर” के बारे में उन्होंने सेना के शौर्य की प्रशंसा की।
कांग्रेस पर किया निशाना
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उसने बापू के स्वदेशी मंत्र को नजरअंदाज कर देश को आयात पर निर्भर रखा। अब भारत आत्मनिर्भरता की राह पर तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने लघु उद्यमियों और किसानों को भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार उनके हितों की रक्षा करेगी, चाहे कितना भी दबाव आए।
गुजरात को विकास के लिए बधाई
मोदी ने गुजरात की प्रगति की सराहना की और कहा कि पहले यहां कर्फ्यू आम था, लेकिन अब अहमदाबाद देश के सबसे सुरक्षित शहरों में शुमार है। उन्होंने गुजरात को मैन्युफैक्चरिंग हब बनने के लिए बधाई दी और विकास के नए आयामों पर जोर दिया।
ये भी पढ़ें: इजरायल का यमन पर किया हवाई हमला, सना में तेज धमाके और धुएं के गुबारे से लोग में दहशत