नोएडा के सेक्टर-66 निवासी प्रदीप कुमार उपाध्याय से AIIMS दिल्ली में सीट दिलाने के नाम पर 10 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है।
आरोपितों ने खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का करीबी बताया और झांसा देकर रुपये ऐंठे।
लाल बत्ती लगी कार से हरिद्वार ले जाकर बनाया प्रभाव
- पिछले साल प्रदीप की मुलाकात सतीश चंद्र शर्मा नामक व्यक्ति से हुई।
- सतीश ने दावा किया कि उसका परिचित डॉ. राजकुमार शर्मा पीएम और गृहमंत्री का करीबी है।
20 लाख में हुआ एडमिशन का सौदा, एडवांस में लिए 10 लाख
हरिद्वार में डॉ. राजकुमार शर्मा ने प्रदीप को विश्वास दिलाया
कि उसके बेटे का एडमिशन AIIMS में पक्का हो जाएगा।
इसलिए, सौदा 20 लाख रुपये में तय किया गया।
आरोपितों ने दो बार में 10 लाख रुपये एडवांस में ले लिए।
दाखिला नहीं हुआ, पैसे मांगने पर मिली धमकी
- प्रदीप का बेटा परीक्षा में पास नहीं हुआ। वहीं, जब प्रदीप ने पैसे वापस मांगे,
तो आरोपितों ने बात टालनी शुरू कर दी। - इसके अलावा, आरोपितों ने हत्या कर शव नहर में फेंकने की धमकी भी दी।
कोर्ट के आदेश पर FIR दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
- प्रदीप ने कोर्ट का सहारा लिया।
- कोर्ट के आदेश पर फेज-3 थाना पुलिस ने सतीश, रितिक और
डॉ. राजकुमार शर्मा के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। - थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दूबे ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है
और जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी की जाएगी।