PM Modi China Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान की दो दिवसीय यात्रा समाप्त करने के बाद आज 30 अगस्त, 2025 शनिवार को चीन के तिआनजिन पहुंचे। पीएम मोदी यहां 31 अगस्त और 1 सितंबर को आयोजित हो रहे शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। इस दौरान उनकी मुलाकात चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी होगी। बता दें कि 7 साल के बाद पीएम मोदी चीन पहुंचे है।
खबरों की मानें तो चीन की इस यात्रा को भारत की कूटनीति और वैश्विक मंच को एक नया अवसर मिलने की संभावना जताई जा रही है।
चीन में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत
चीन के तिआनजिन पहुंचने पर चीन में रह रहे भारतीय समुदाय ने प्रधानमंत्री मोदी का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान पीएम मोदी ने भी भारतीय मूल के लोगों से मिलकर संवाद किया और स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुत भारतीय शास्त्रीय संगीत और नृत्य में शामिल हुए। खास बात यह है कि यह सभी कलाकार चीनी नागरिक थे, जो वर्षों से भारतीय शास्त्रीय कला का अभ्यास कर रहे हैं।
पीएम मोदी की यह विदेश यात्रा भारत के पड़ोसी देशों के साथ रिश्तों को एक नई दिशा और उन्हें मजबूती देने के साथ-साथ वैश्विक मंच पर भारत की भूमिका को और प्रभावी बनाने की दिशा में एक अहम कदम साबित हो सकता है।
भारत के पहले बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चीन से पहले पीएम मोदी ने जापान दौरे के दौरान जापानी समकक्ष शिगेरु इशिबा के साथ 15वीं भारत-जापान शिखर वार्ता में हिस्सा लिया और जापान की चार प्रमुख फैक्ट्रियों का भी दौरा किया।
इनमें से एक फैक्ट्री में E10 शिंकानसेन बुलेट ट्रेन का प्रोटोटाइप तैयार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि भारत के पहले बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट—अहमदाबाद से मुंबई हाई स्पीड रेल कॉरिडोर—पर इसी ट्रेन सेट चलने की संभावना है।
ये भी पढ़ें: जापान से पीएम मोदी को मिली खास भेंट, जानिए भारत से कैसे जुड़ा है खास नाता