प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जाने-माने अभिनेता कादर खान के निधन पर शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा ‘कादर खान जी ने अपने विलक्षण अभिनय कौशल से सिनेमा को उज्जवल बनाया और अपने अनूठे हास्य भाव से सिनेमा प्रेमियों को हंसाया। वह अच्छे पटकथा लेखक थे और अनेक यादगार फिल्मों से जुड़े थे। उनके निधन से दुख हुआ। उनके परिवार और प्रशंसकों को संवेदना प्रकट करता हूँ।