प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए सांसदों के साथ एक अहम बैठक की। इस बैठक में उन्होंने सांसदों को जीएसटी सुधारों, व्यापारिक जागरूकता और स्वदेशी उत्पादों को अपनाने और प्रचार-प्रसार पर सबसे अधिक जोर देने के निर्देश दिए।
मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में 20 से 30 व्यापारी सम्मेलन आयोजित करें, जिसमें दुकानदारों और व्यापारियों को यह बताया जाए कि जीएसटी व्यवस्था से उन्हें किस तरह लाभ होगा और आने वाले सुधार किस तरह उनके कारोबार को आसान बनाने में मदद करेंगे।
व्यापारी वर्ग को नई आर्थिक नीतियों का मिलेगा लाभ
प्रधानमंत्री का मानना है कि सही जानकारी और जागरूकता से व्यापारी वर्ग को नई आर्थिक नीतियों का बेहतर तरीके से लाभ मिलेगा। इस बैठक में प्रधानमंत्री ने नवरात्रि से दिवाली तक स्वदेशी मेलों के आयोजन पर भी जोर देते हुए कहा कि इस अवधि में सांसद अपने-अपने क्षेत्रों में ऐसे मेले आयोजित करें, जिनमें स्थानीय कारीगरों, हस्तशिल्पियों, सूक्ष्म और लघु उद्योगों से जुड़े उत्पाद प्रदर्शित हों।
पीएम मोदी ने यह उन्होंने स्पष्ट किया कि “गर्व से कहो ये स्वदेशी है”, ताकि हर एक भारतीय अपने देश के उत्पादों को अपनाने के लिए प्रेरित हो सके।
छोटे उद्योग बनेंगे अधिक मजबूत
प्रधानमंत्री ने कहा कि इन मेलों में सिर्फ उत्पादों की बिक्री ही नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और परंपरा का भी प्रदर्शन भी होगा। इस पहल से स्थानीय स्तर पर बने सामानों को प्रोत्साहन मिलेगा और छोटे उद्योग पहले से भी अधिक मजबूत होंगे। साथ ही आम जनता भी “मेड इन इंडिया” अभियान से अधिक जुड़ेंगे।
Participated in the NDA meeting in Delhi, attended by MPs across the NDA family. The candidature of Thiru CP Radhakrishnan has generated immense enthusiasm all across. People believe that he will be an excellent Vice President, who will enrich the office with his wisdom and… pic.twitter.com/VFrGdWXqxq
— Narendra Modi (@narendramodi) September 8, 2025
बाढ़ और भारी बारिश पर भी किया जिक्र
इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने पंजाब और देश के अन्य हिस्सों में आई बाढ़ और भारी बारिश से हुए प्रभावित लोगों की स्थिति का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि जब देश के लोग परेशानी से जुझ रहे हो, तो ऐसे में जश्न या रात्रिभोज का आयोजन करना उचित नहीं है। इसीलिए उन्होंने यह भी तय किया कि बैठक के साथ किसी भी प्रकार का औपचारिक भोज नहीं होगा।
बैठक से पहले प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट भी किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि दिल्ली में हुई एनडीए बैठक में हिस्सा लिया और साथ ही सी. पी. राधाकृष्णन की उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी का उल्लेख किया।
ये भी पढ़ें: BJD और BRS मतदान से रहेंगी दूर, दोनों ही दल NDA-इंडिया ब्लॉक से हुए अलग