प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘रडार से बचाने वाले बादल
वाले बयान पर प्रियंका गांधी ने साधा निशाना
पीएम मोदी ने रक्षा विशेषज्ञों को सलाह दी थी कि खराब मौसम के बावजूद वे हमले का दिन नहीं टालें
हालही में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘रडार से बचाने वाले बादल’ वाले बयान पर शिकंजा कसा है |
उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी का सच अब ‘लोगों के रेडार’ पर है| वैसे बता दें कि पीएम मोदी ने पिछले दिनों एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायुसेना के हवाई हमले के तहत खराब मौसम की वजह से आसमान में बादल होने के कारण भारतीय विमानों को पाकिस्तान के रेडार से बचने में मदद मिली | इसके तहत, पीएम मोदी का कहना है कि उन्होंने ही रक्षा विशेषज्ञों को सलाह दी थी कि खराब मौसम के बावजूद वे हमले का दिन नहीं टालें, क्योंकि बादल घिरे होने के कारण भारतीय विमानों को पाकिस्तान के रेडार से बच निकलने में मदद मिलेगी |
पंजाब के बठिंडा में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव ने पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी केवल प्रचार-दुष्प्रचार में लगे रहते हैं
बड़े-बड़े वादे करते रहते हैं और दिखाते हैं कि पिछले 70 साल में कोई विकास ही नहीं हुआ | बता दें कि प्रियंका गाँधी कांग्रेस प्रत्याशी अमरिंदर सिंह राजा वॉरिंग के समर्थन में रैली को करने आईं थीं | इस दौरान प्रियंका गाँधी ने कहा कि मोदी का सच अब लोगों के रेडार पर आ चुका है | पीएम मोदी ने दो करोड़ नई नौकरियां देने का अपना वादा नहीं निभाया है |