Bihar Election 2025: बिहार चुनाव के बीच महागठबंधन और NDA सरकार में सियासी बयानबाज़ी तेजी से दिखाई दे रही है। जैसे-जैसे चुनाव का दूसरा चरण पास आ रहा है। वैसे-वैसे दोनों ही पार्टी अपनी पूरी ताकत के साथ जनसभा व प्रचार करने में जुटी हुई है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सीतामढ़ी और बेतिया की रैलियों में विपक्ष, खासकर आरजेडी पर फिर सीधा और तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार युवाओं को टेक्नोलॉजी और खेल की ओर प्रेरित करेगी।
बता दें कि पीएम मोदी ने यह भी कहा कि विपक्ष बच्चों को गलत रास्ते की तरफ धकेलने की बात कर रहा है।
बिहार के बच्चे बनेंगे इंजीनियर, डॉक्टर
प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार की चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि NDA सरकार युवाओं को कंप्यूटर, लैपटॉप और खेल किट दे रही है, वहीं राजद की सोच अभी भी पुरानी जंगलराज वाली है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में एक वायरल वीडियो का ज़िक्र किया, जिसमें छोटे बच्चों से मंच पर कट्टा, पिस्तौल और ‘रंगदार’ बनने की बातें कहलवाई जा रही हैं।
पीएम ने कहा कि Bihar के माता-पिता अपने बच्चों को रंगदार नहीं बनाना चाहते, उन्हें आगे बढ़ते हुए इंजीनियर, डॉक्टर, एथलीट, वैज्ञानिक और स्टार्टअप संस्थापक देखना चाहते हैं।

बिहार में अब कट्टा वाला दौर नहीं
पीएम मोदी ने कहा कि “ये लोग अपने बच्चों को मंत्री, सांसद, मुख्यमंत्री बनाते हैं, लेकिन बिहार के सामान्य परिवारों के बच्चों को रंगदार बनाने की बात करते हैं। बिहार अब यह स्वीकार नहीं करेगा। बिहार में अब कट्टा वाला दौर नहीं चलेगा, बल्कि यहां के बच्चे भी लैपटॉप, कैमरा, रोबोटिक्स, डेटा साइंस और स्टार्टअप वाले दौर को पसंद कर रहे हैं।
इसके अलावा, पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के बच्चे राज्य का भविष्य हैं, वे किसी पार्टी की गुंडागर्दी की मार्केटिंग का हिस्सा नहीं बनने चाहिए।
चुनाव का दूसरा चरण 11 नवंबर को
बता दें कि बिहार में पहले चरण का मतदान पूरा हो चुका है और अब दूसरे चरण के मतदान की तैयारी चल रही है। बिहार चुनाव का दूसरा चरण 11 नवंबर को आयोजित किया जाएगा और 14 नवंबर को मतगणना के नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे।
प्रधानमंत्री ने पहले चरण में हुई भारी वोटिंग का भी जिक्र करते हुए चुनाव आयोग के साथ-साथ बिहार की जनता को भी बधाई दी। जहां उन्होंने कहा कि मतदाताओं ने पहले ही चरण में विपक्ष की नींद उड़ा दी है। इस बार का भारी मतदान यह दर्शाता है कि यहां की जनता विकास चाहती है, न कि जंगलराज चाहती है।
ये भी पढ़ें: नेपाल के त्रिभुवन एयरपोर्ट पर अचानक से रुकी फ्लाइट की आवाजाही, यात्रियों में मची अफरातफरी



