Political News – कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कार्यसमिति की एक नई टीम तैयार की। जिसमें कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं को जगह नहीं मिली।

इन दिग्गज नेताओं में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ समेत दिग्विजय सिंह को भी शामिल नहीं किया गया।

जिसके बाद कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने नई कार्यसमिति समर्थन किया है। कार्यसमिति में शामिल न किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह कोई महत्वपूर्ण मसला नहीं है। उनका कहना था कि खुशी इस बात की है कि राहुल गांधी ने नई टीम का गठन कर लिया है।

साथ ही उन्होंने कहा की अब उनके सामने 2019 का आम चुनाव बड़ी चुनौती है। अब यह देखना अहम रहेगा कि देश को कौन सी विचारधारा आने वाले समय में चलाएगी।

बता दे की मध्य प्रदेश के इस वरिष्ठ नेता को राहुल का करीबी माना जाता रहा है। पहले की कार्यसमिति में वह शामिल थे तो पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव का पद भी उनके पास था। साथ ही विगत में वह कर्नाटक, गोवा, आंध्र प्रदेश व तेलंगाना जैसे राज्यों के प्रभारी भी रह चुके हैं।

 

Previous articleनया ऐप लाने को तैयार याहू, बंद किया याहू मैसेंजर
Next articleपीएम बोले – वादा किया पूरा, पहुंचाई हर गांव तक बिजली