बॉलीवुड अभिनेत्री अदिति राव हैदरी की फिल्म “साइको” का ट्रेलर रिलील हो गया है। इस फिल्म को मिस्किन ने निर्देशित किया है।
खबर है कि “साइको” के ट्रेलर ने दर्शकों को हैरान कर दिया हैं। जहां एक तरफ यह ट्रेलर आपके रोंगटे खड़े कर देता है तो वही दूसरी तरफ अदिति राव हैदरी की गहरी निगाह आपको ज़रूर प्रभावित करेगी। जिसे देखकर दर्शकों का कहना है कि अदिति राव हैदरी को इससे पहले कभी भी ऐसे अवतार में नही देखा गया है।
ऐसे में यकीनन फैंस उनके इस अलग रूप को देखने के बेकरार है। “साइको” के अलावा अदिति के पास साउथ के कई बड़े प्रोजेक्ट हैं जिसमें वी तुगलक दरबार, सूफियुम सुजाथायुम शामिल है। इनके अलावा वह जल्द ही “द गर्ल ऑन द ट्रेन” में भी अहम भूमिका में नज़र आएंगी।