Mandla – पल्स पोलियो अभियान का शुभांरभ विद्यायक डॉ. अशोक मर्सकोले एवं श्रीमति मीना मसराम ए.डी.एम. के द्वारा जिला चिकित्सालय प्रांगण मण्डला में किया गया।
इस अवसर पर विद्यायक डॉ. अशोक मर्सकोले ने जनसमुदाय से अपील की है कि दो बूंद जिंदगी की पिलाने के लिये जागरूक अभिभावक अपने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने बूथ तक लेकर आये। अभियान 19 जनवरी से 21 जनवरी 2020 तक चलेगा जिसमें कुल अनुमानित 1,55,369 बच्चों को पोलियो की खुराक दी जायेगी।
जिसमें 19 जनवरी को बूथ पर दवा पिलाई गई।
अभियान के तहत 20 एवं 21 जनवरी को घर-घर जाकर दवा पिलाने का कार्य किया जाएगा। इसके लिये पूरे जिले में कुल 1280 (ए,बी,सी टाईप) टीमें, 68 ट्रांजिस्ट बूथ एवं 16 मोबाइल टीमों का गठन किया गया है। अभियान में समस्त 0 से 5 वर्ष के बच्चों को दवा पिलाने का कार्य किया जायेगा। कार्यक्रम में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. वाय. के. झारिया, दर्पण दुबे व्हीसीसीएम, एच.डी. मोंगरे, मुकेश कार्तिकेय शहरी क्षेत्र मण्डला से एवं समस्त अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहें।