छठे चरण के चुनाव के प्रचार के लिए हिमाचल प्रदेश के ऊना गए थे राहुल गांधी
ऊना के सलोह ग्राऊंड में हेलिकॉप्टर में आई थी खराबी
राहुल गांधी कल छठे चरण के चुनाव के प्रचार के तहत हिमाचल प्रदेश के ऊना पहुंचे थे | जहां, सलोह ग्राऊंड में हेलिकॉप्टर में कुछ खराबी आ गई थी | इसके बाद राहुल गांधी खुद पायलट के पास गए और दरवाजे को पकड़ लिया | जिससे हेलीकाप्टर में सुधर के लिए मरम्मत हो सके | राहुल गांधी का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है | जिसमें राहुल गांधी हेलिकॉप्टर ठीक करते हुए नजर आ रहे हैं | इस वीडियो में राहुल गांधी पायलट की मदद करते हुए दिखाई दे रहे हैं |
इसकी तस्वीर खुद राहुल गांधी ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा की है | इस तस्वीर के साथ राहुल गांधी ने लिखा है कि अच्छा टीमवर्क है | खबरों की मानें तो बताया जा रहा है कि हैलिकॉप्टर के दरवाजे की रबर निकल गई थी, जिसके कारण हेलीकाप्टर बंद नहीं हो रहा था | इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की पूरी टीम भी वहां मौजूद थी |