Congress - Rahul Visit To Bhopal
कांग्रेस ने भी किया आरोपों का पलटवार

Rahul Visit To Bhopal – कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को झीलों की नगरी भोपाल दौरे पर आ रहें हैं।

जहां वो आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए बुगुल फूकेंगे। उनके भोपाल दौरे को देखते हुए विपक्ष ने हमला बोल दिया हैं। दरअसल शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए सहकारिता राज्यमंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का पलटवार किया। उन्होंने कमलनाथ पर हमला करते हुए राहुल गांधी से पूछा की क्या वे अपनी भोपाल यात्रा के दौरान उस व्यक्ति (कमलनाथ) के साथ मंच पर बैठेंगे, जो 1984 के सिख दंगों का आरोपी हो। या जिस पर इन दंगों के दौरान मॉब लिंचिंग जैसे संगीन आरोप लगे हों? उन्होंने आगे कहां की सिख दंगों को जनता नहीं भूलेगी। राहुल गांधी को प्रदेशाध्यक्ष से कमलनाथ को हटाना होगा और जनता से माफ़ी मांगनी होगी। खालसा फौज ने राहुल गांधी को पत्र लिखकर मिलने का समय मांगा हैं। वे सिख दंगों को लेकर ज्ञापन देना चाहते हैं।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पर लगे आरोपों पर कांग्रेस कहां चुप रहने वाली थी।

कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने इस बात का पलटवार किया और भाजपा का घेराव किया। उन्होंने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहां की कमलनाथ पर आज तक कोई आरोप नहीं लगे हैं, और ना ही उनके नाम पर कोई केस दर्ज हैं। उन्होने तीखे अंदाज़ में कहां की बेहतर हो कि भाजपा 34 वर्ष पुराने मामले पर मनगढ़ंत आरोप लगाने के बजाए विकास पर स्वस्थ बहस करे। जिस भाजपा राष्ट्रीय नेतृत्व पर 2002 के गुजरात दंगों के आरोप लगे हों, वे अपना गिरेबां झांके। गौरतलब हैं की राहुल गांधी सोमवार में भोपाल शहर में रोड शो करेंगे। इस दौरान वो आने वाले चुनाव का प्रचार करेंगे।

 

Previous articleरोहित शर्मा की कप्तानी में भी हम जीतेंगे एशिया कप – सौरव गांगुली
Next articleमेरा मंत्री पद जाएगा तो मैं परेशान हो जाऊंगा, लेकिन जनता परेशान हैं – रामदास अठावले