Railways New Rule 2025: भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और टिकट बुकिंग में पारदर्शिता लाने के लिए बड़ा ऐलान किया है। दरअसल, 1 अक्टूबर 2025 से ट्रेन टिकट बुकिंग के नियमों में कुछ बदलाव होने जा रहा है। अब रिजर्वेशन 15 मिनट तक केवल वही यात्री ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं, जिनका आधार (Aadhaar) वेरिफिकेशन हुआ है।
आधार कन्फर्मेशन होना जरुरी
रेलवे की जानकारी के आनुसार, आरक्षित सामान्य टिकटों (General Reserved Tickets) की बुकिंग अब रिजर्वेशन खुलने के पहले 15 मिनट तक सिर्फ आधार प्रमाणीकरण वाले यूजर्स के लिए ही यह उपलब्ध होगी, क्योंकि यह सुविधा केवल IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर ही लागू होगी।
काउंटर टिकट पर नहीं पड़ेगा असर
रेलवे अधिकारियों ने कहा कि यह नया नियम केवल ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए ही लागू किया गया है। कंप्यूटरीकृत PRS काउंटरों से टिकट लेने वालों पर इसका असर नहीं पड़ेगा। वहीं, अधिकृत टिकटिंग एजेंटों के लिए पहले से लागू 10 मिनट की पाबंदी आगे भी जारी रहेगी।
क्यों उठाया यह कदम?
रेलवे अधिकारियों का मानना है कि इस बदलाव से टिकट बुकिंग प्रक्रिया में सेफ्टी भी बनी रहेगी और दलालों या एजेंटों द्वारा टिकट ब्लॉक करने की समस्या पर भी रोक लगेगी। यात्रियों को शुरुआती समय में टिकट बुक करने का बेहतर मौका मिलेगा। रेलवे ने CRIS (Centre for Railway Information Systems) और IRCTC को तकनीकी बदलाव करने के आदेश दिए हैं ताकि नया नियम अच्छे से लागू हो सके।
यात्रियों को होगा बेहद फायदा
रेलवे का यह अहम कदम खासकर त्योहार और यात्रा सीजन में यात्रियों के लिए राहत लेकर आएगा। इसे यात्रियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा और टिकट हासिल करने की प्रक्रिया आसान और सुरक्षित होगी।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह निर्णय डिजिटल सुरक्षा और यात्रियों की सुविधा दोनों को ध्यान में रखकर लिया गया है।
ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री गडकरी का बड़ा ऐलान, बस ऑपरेटरों को टोल से राहत, जल्द लागू होगी नई पॉलिसी