Weather Alert: भारत के कई राज्यों में बीते कुछ दिनों से भारी बारिश होने की वजह से पहाड़ी इलाकों में कोहराम मचा हुआ है। पिछले कुछ दिनों से हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में अत्यधिक बारिश ने तबाही मचाई। खबरों की मानें तो कुछ इलाकों में तो बादल फटने की भी घटनाएं सामने आई है।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में पंडोह बांध के पास भूस्खलन की भी खबरें सामने आ रही है, जिसके चलते चंड़ीगढ़-मनाली राजमार्ग करीब 10 घंटे तक बंद रहा।
इस भूस्खलन की चपेट में आने से कई लोगों को अपनी जिंदगी से भी हाथ धोना पड़ा।
भूस्खलन की चेपट में आने से कई लोगों की गई जान
हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में पिछले 3 सप्ताह से झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है।
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) ने आंकड़ा जारी किया है कि प्रदेश में अब तक बारिश से हुए भूस्खलन की चेपट में आने से करीब 92 लोगों की जान गई है।

IMD ने जारी की चेतावनी
खबरों की मानें तो प्रदेश में 844 घर और 631 गौशालाएं क्षतिग्रस् हुई।
साथ ही 164 दुकानें, 31 वाहन और 14 पुल भी ध्वस्त हुए।
इसके अलावा, 463 ट्रांसफार्मर और 781 जल योजनाएं भी बाधित हुई।
मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।