राजस्थान और मध्यप्रदेश में नकली या फिर खराब कफ सिरप से 11 मासूम बच्चों की मौत हो चुकी है। यह मामला किडनी फेल होने से जुड़ा है, जिस वजह से पूरे देश में डर का माहौल बन गया है। स्वास्थ विभाग ने दवा की खरीदने पर रोक लगा दी है। दवा की जांच के नमूने लेब भेजे गए हैं। सरकार ने सभी राज्यों को सतर्क रहने की एडवाइस दी है।
बच्चों की हालत गंभीर
एमपी के छिंदवाड़ा जिले में स्थित काफी गंभीर है। बताया जा रहा है कि यहां पिछले एक महीने में 9 बच्चों की मौत हो चुकी है। शुरुआत में बच्चों को पहले सर्दी–खांसी और हल्का बुखार था। डॉक्टरों ने उन्हें कोल्ड्रिफ (Coldrif) और नेक्सट्रो-डीएस (Nextro-DS) जैसे जेनेरिक कफ सिरप दिए। लेकिन कुछ घंटों बाद बच्चों की हालत बिगड़ने लगी। उल्टी, कमजोरी और किडनी खबर होने के लक्षण दिखे। जांच में पाया गया कि सिरप में डायएथिलीन ग्लायकॉल (Diethylene Glycol) नामक जहरीला केमिकल मिला था, जो किडनी को नुकसान पहुंचाता है।
दवा में की गई मिलावट
ऐसे में परासिया क्षेत्र के एक परिवार का कहना है कि, “हमारा 4 साल का बेटा खांसी से परेशान था। सरकारी अस्पताल से सिरप लिया और रात को पिलाया। सुबह तक वह बच्चा ठंडा पड़ गया था। डॉक्टर ने किडनी फेल बताकर मृत घोषित कर दिया।” अब तक छिंदवाड़ा में 9 बच्चों की मौत हो चुकी है। जिनमें से 5 को कोल्ड्रिफ और 1 को नेक्सट्रो-डीएस दिया गया था। जिला प्रशासन ने इन सिरप की बिक्री पर रोक लगा दी है। स्वास्थ्य टीमें गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक कर रही हैं।

बच्चों की हुई दवा से मौत
राजस्थान में सीकर जिले के खोरी ब्रह्माणान गांव में 5 साल के नीतियांश को सरकारी अस्पताल से मुफ्त कफ सिरप मिला था, तभी रात 11:30 बजे खांसी पर मां ने सिरप पिलाया। सुबह तक वह बच्चा नहीं उठा। परिवार उसे चिराना CHC ले गया, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
इसी जिले में एक और 2 साल के बच्चे की मौत हुई। भरतपुर में भी 2 साल के बच्चे ने सिरप पीने के बाद जयपुर के अस्पताल में दम तोड़ दिया। ऐसे में स्थिति गंभीर होने की वजह से राज्य सरकार ने केसन फार्मा जैसी कंपनियों के सभी कफ सिरप जब्त कर लिए हैं। नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं।
डॉक्टरों को बनाया निशाना
इस गंभीर घटना के चलते डॉक्टरों को भी निशाना बनाया गया है। राजस्थान के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर ताराचंद योगी ने सिरप को सही बताते हुए खुद और अपने ड्राइवर को भी सिरप पिल दिया, तभी 8 घंटे बाद ही डॉक्टर अपनी कार में बेहोश मिले। डॉक्टर को तुरंत अस्पताल ले जाया गया।ड्राइवर की भी हालत गंभीर दिखते ही इलाज शुरू किया गया। यह घटना साबित करती है कि दवा में कितना खतरा है।
#WATCH | Narsinghpur, MP | Chhindwara cough syrup scare | MP Deputy CM, Rajendra Shukla says, "Samples of approximately 12 types of medicines have been sent for testing. Currently, the results of three samples have been received. The reports have not found any substances that… pic.twitter.com/k3QekC5fBV
— ANI (@ANI) October 3, 2025
अपनाए घरेलू उपाय
केंद्र सरकार की नोडल एजेंसी नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (NCDC) ने दोनों राज्यों से सिरप, पानी और कीटनाशक दवाओं के नमूने इक्कठे किए हैं। इनकी जांच दिल्ली लैब में चल रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी कर कहा, “2 साल से कम उम्र के बच्चों को कफ सिरप न दें। 5 साल से ऊपर के बच्चों को डॉक्टर की सलाह पर ही दें। गुणवत्ता वाली दवा का इस्तेमाल करें।” मंत्रालय ने सभी अस्पतालों को स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) का पालन करने को कहा। खांसी पर पहले घरेलू उपाय अपनाएं, जैसे ज्यादा पानी पिलाना, भाप लेना और आराम।
जहरीला पदार्थ मिलाया जाता है
दअरसल, यह घटना पहली बार नहीं हुई है, जिसमें भारतीय कफ सिरप विवादों में न फंसे हों। 2022 में भी उज्बेकिस्तान में 18 बच्चों की मौत का कारण नोएडा की मेरियन बायोटेक कंपनी का सिरप बताया गया था। वहीं, गाम्बिया में 67 बच्चों की मौत WHO ने भारत निर्मित 4 सिरप से जोड़ी। इनमें भी डायएथिलीन ग्लायकॉल की मौजूदगी पाई गई थी। ऐसे में एक्सपर्ट्स का कहना है कि सस्ते ग्लिसरीन में यह जहरीला पदार्थ मिल जाता है, जो मीठा लगता है लेकिन यह जानलेवा है।
दवाओं की क्वालिटी चेक होने की मांग
अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स के मुताबिक ,कफ सिरप में डेक्सट्रोमेथॉर्फन हाइड्रोब्रोमाइड जैसे कंपाउंड ज्यादा डोज में सांस की दिक्कत, चक्कर और दौरा पैदा कर सकते हैं। भारत में जेनेरिक दवाओं की क्वालिटी चेक सख्त करने की मांग तेज हो गई है। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने सभी राज्यों को अलर्ट किया है।
ऐसे में मामा–पिता सतर्क रहें। सर्दी–खांसी होने पर डॉक्टर की पहले सलाह लें, न कि खुद से दवा दें।
ये भी पढ़ें: INDW vs SLW: वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम की शानदार जीत, श्रीलंका को 59 रनों से हराया



