राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले से आया एक बड़ा मामला सामने आय़ा है। एक सरकारी स्कूल के शिक्षक शंभू लाल धाकड़ ने छात्र–छात्राओं के साथ घिनौनी हरकत की। बताया जा रहा है कि शिक्षक शंभू लाल धाकड़ ने 23 नाबालिग छात्र–छात्राओं के साथ यौन शोषण किया है। शंभू लाल ने स्कूल के दलित और आदिवासी समुदाय के 5 छात्राओं और 18 छात्रों के साथ यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
मामले का ऐसे हुआ खुलासा
मिली जानकारी के मुताबिक, शिक्षक शंभू लाल धाकड़ पर 23 बच्चों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। इन छात्रों में से एक छात्र ने हिम्मत करके अपने पिता को टिचर की इस घिनौनी हरकत के बारे में बताया।
पिता को जैसे ही यह पता चला वह हक बक्के रह गए। वह तुरंत चित्तौड़गढ़ के कलेक्टर के पास गए और उन्होंने टीचर के खिलाफ एक सबूत वीडियों को दिखाकर शिकायत दर्ज करवाई।
बता दें कि वीडियो में टीचर का घिनौना चेहरा साफ दिख रहा है और उसमें पाया गया है कि वह स्कूल के बच्चों के साथ शोषण करता है। जैसे ही कलेक्टर ने वीडियो को देखा तो तुरंत टिचर को हिरासत में लिया गया।

बच्चों का करवाया मेडिकल टेस्ट
पुलिस ने टिचर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट, जुवेनाइल एक्ट, एससी–एसटी एक्ट, भारतीय न्याय संहिता के तहत FIR दर्ज कर हिरासत में लिया। साथ ही, एफएसएल टीम तो बुलाकर बच्चों का मेडिकल भी करवाया गया.
बच्चों का बयान
स्कूल के बच्चों ने गवाह दी। बच्चों ने कहा कि टिचर पिछले 2,3 साल से उनका शोषण करता आ रहा है।
साथ ही, बच्चों ने यह भी बताया कि कुछ बच्चों ने शिक्षक के डर के कारण ही स्कूल ही छोड़ दिया।
वहीं, एक छात्र ने बताया कि टिचर में कई बार परीक्षा में फैल करने की भी धमकी दी।
पुलिस की जांच में पाया गया कि टिचर के फोन में बच्चों का अश्लील वीडियो भी मौजूद थे, जिससे पुलिस ने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डिलीट किए।
फिलहाल शिक्षक शंभू लाल धाकड़ पुलिस की हिरासत में है और पूछताछ जारी है।