Ramp Walk – बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी पहली फ़िल्म देने वाली जाह्नवी कपूर इन दिनों काफी चर्चे में हैं।
“फिल्म धड़क” से उन्होंने साबित कर दिया की वो अपना नाम इस इंडस्ट्री में बना कर रहेंगी।
बता दे की हाल ही में उन्होंने एक फैशन शो के दौरान रैम्प पर भी अपनी दस्तक दी। और इस दस्तक के साथ ही एक बार फिर लोगों के दिल पर राज किया।
यह जाह्नवी का पहला रैम्प वॉक था। इस दौरान वे पूरी तरह कॉन्फिडेंट नजर आईं। जाह्नवी ने लैक्मे फैशन वीक 2018 के दौरान नचिकेत बार्वे के लेटेस्ट कलेक्शन मिलेनियल महारानीज को भी प्रमोट किया।
जाह्नवी के रैंप पर आते ही दर्शक पूरी तरह से झूम उठे। दर्शकों ने उनका उत्साह बढ़ाने के लिए सीटियां बजाकर उनका स्वागत किया। बता दे की जहान्वी ने अपनी रैंप वाक की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा की रैम्प पर चलना धमाकेदार था।
जाह्नवी ने फिल्म धड़क से अपनी करियर की शुरू की। इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी कमल का प्रदर्शन किया। इस फ़िल्म ने 70 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। इस फ़िल्म में उनके साथ शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान खट्टर नजर आए थे।
हालांकि जाह्नवी को इस बात का ही दुःख होता हैं की उनकी पहली फ़िल्म उनकी मां श्रीदेवी नहीं देख सकी। गौरतलब हैं की इस साल श्रीदेवी का निधन हो गया था। बता दे की जाह्नवी अब जल्द ही एक बार फिर करण जौहर फिल्म तख्त में नजर आएंगी।
VIDEO CREDIT – VIRAL BOLLYWOOD
PHOTOS CREDIT – PINK VILLA $ PROKERAIA