Ranveer Singh – बॉलीवुड के बोल्ड अभिनेता रणवीर सिंह इन दिनों अपनी फ़िल्म ‘सिंबा’ की शूटिंग में व्यस्त हैं।
इस फ़िल्म में रणवीर सिंह के साथ सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान भी फिल्म में लीड रोल में नजर आने वाली हैं। इस फ़िल्म को रोहित शेट्टी डायरेक्ट कर रहे हैं। बता दे की इस फिल्म में रणवीर सिंह एक दबंग पुलिस वाले का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं। ये फिल्म 28 दिसंबर को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। वहीं फिल्म में रणवीर का लुक देखने के बाद फैंस का कहना है कि वो पुलिस वाले के किरदार में ‘सिंघम’ के अजय देवगन की तरह दिखाई दे रहे हैं।
हालही में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया हैं।
जिसे सोशल मीडिया पर काफी लाइक किया जा रहा हैं। साथ ही फैंस इसे जमकर लाइक और शेयर कर रहे हैं। रणवीर सिंह ने फ़िल्म के शूटिंग के दौरान एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध को रोकने की अपील करते दिखाई दे रहे हैं।
शूटिंग के दौरान के इस वीडियो में रणवीर कोई डायलॉग बोलते तो नहीं नजर आ रहे हैं। लेकिन इस वीडियो में लिखा है कि महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध नहीं रोकोगे तो अगला शिकार तुम्हारे परिवार की महिला हो सकती हैं। वहीं रणवीर की बात करें तो वीडियो में उनका दमदार लुक नजर आ रहा हैं। जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहें हैं।