शास्त्री ने क्या कहा?
सोनी LIV पर आया एक वीडियो क्लिप में रवि शास्त्री भावुक होते हुए कहते हैं:
“जब कोई जाता है, तभी पता चलता कि वो कितना बड़ा खिलाड़ी था। मुझे दुख हुआ कि उन्होंने इस तरीके से संन्यास लिया। इसे ज़रूरत से ज़्यादा संचार और सोच-समझ कर संभाला जा सकता था।”
कोहली को टेस्ट कप्तान बनाना चाहिए था

रवी शास्त्री ने BCCI के चयन निर्णय पर भी सवाल उठाया:
“अगर मेरा इसमें कोई काम होता, तो ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद मैं उन्हें फिर से कप्तान नियुक्त करता।” उन्होंने याद दिलाया कि कोहली की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक टेस्ट जीत हासिल की थी
अब कप्तानी की बागडोर शुभमन गिल को मिली है और टीम इंग्लैंड दौरे पर 20 जून से खेलेगी।
कोहली का टेस्ट रिकॉर्ड

- 12 मई 2025 को टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा
- कुल 123 मैच, 9,230 रन, 30 शतक, औसत लगभग 46.85
- उनके संन्यास ने भारतीय टीम की टेस्ट गहराई को प्रभावित किया, खासकर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसे मैदानों पर