Red Fort blast: दिल्ली लाल किले कार धमाके के मामले में बड़ी कामयाबी हासिल की है। जम्मू-कश्मीर की स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) और स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) ने पुलवामा जिले से एक और संदिग्ध को हिरासत में लिया है।
दरअसल, वह शख्स तुफैल अहमद है, जो कि पुलवामा का रहने वाला है और पेशे से इलेक्ट्रीशियन है। साथ ही, वह पुलवामा के एक इंडस्ट्रियल एरिया में काम करता था।
बता दें कि सुरक्षा बलों ने उसे दबिश देकर पकड़ा। वहीं पूछताछ के दौरान कुछ ऐसे सबूत मिले हैं जिनसे लगता है कि तुफैल का इस आतंकी मॉड्यूल में बड़ा रोल है।
मॉड्यूल का हिस्सा
बता दें कि अब जांच एजेंसियां तुफैल के मोबाइल रिकॉर, संपर्कों और गतिविधियों की जांच कर रही हैं। जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि वह किन लोगों के साथ संपर्क में था। अब तक की जानकारी के मुताबिक, यह मामला जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े एक इंटरस्टेट मॉड्यूल का हिस्सा माना जा रहा है।
ब्लास्ट में किसकी थी साजिश
दअरसल, SIA और SOG की टीम पहले से ही इस नेटवर्क पर नज़र रखे हुए थीं। जिसमे तुफैल की गिरफ्तारी इस मामले का हिस्सा बताई जा रही है। जांच अधिकारी इस नेटवर्क के हर सदस्य तक पहुंच ने की कोशिश कर रही हैं, ताकि यह पता चल सके कि ब्लास्ट की साजिश में आखिर कौन कौन शालिम था।

आरोपी की पहचान
10 नवंबर को दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक सफेद हुंडई i20 कार में जोरदार धमाका हुआ था। जिसमें 14 लोग मारे गए थे। वहीं हमलावर की पहचान उमर नबी थी। बताया जा रहा है कि, उमर फरिदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा था और असिस्टेंट टीचर भी था।
पुलिस ने उमर के साथी डॉ. मुजफ्फर और यूनिवर्सिटी के कुछ अन्य मेडिकल स्टाफ को भी गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला है कि यह पूरा मॉड्यूल पाकिस्तान आधारित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा हुआ है। हमलावरों ने खुद ही पैसे जुटाकर इस साजिश को अंजाम दिया था। दिल्ली के अलावा कई अन्य जगहों पर भी हमले की योजना थी।
अन्य मेडिकल स्टाफ भी गिरफ्तार
दरअसल, पुलिस ने उमर के साथी डॉ. मुजफ्फर और यूनिवर्सिटी के कुछ अन्य मेडिकल स्टाफ को भी गिरफ्तार किया है। साथ ही जांच में पता चला है कि, यह पूरा मॉड्यूल पाकिस्तान आधारित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा हुआ है। हमलावरों ने खुद ही पैसे जुटाकर इस साजिश को अंजाम दिया था। दिल्ली के अलावा कई अन्य जगहों पर भी हमले की योजना थी।



