Richa Ghosh DSP Appointment: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की युवा स्टार ऋचा घोष को पश्चिम बंगाल सरकार की तरफ से बड़े सम्मान से सम्मानित किया गया है। दरअसल, राज्य सरकार ने ऋचा को पश्चिम बंगाल पुलिस में डीएसपी (Deputy Superintendent of Police) के पद पर नियुक्त किया। उन्हें यह पद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के सम्मान समारोह के दौरान दिया।
बता दे कि ऋचा घोष महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 की वर्ल्ड चैंपियन टीम की अहम सदस्य रहीं। भारत ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार महिला वर्ल्ड कप अपने नाम किया। इस मैच में ऋचा ने 34 रन बनाए थे। इसी 34 रन के सम्मान में उन्हें सरकार की ओर से 34 लाख रुपये का नकद राशि से भी सम्मानित किया गया।
बंग भूषण सम्मान से भी सम्मानित
ऋचा घोष को सरकार की तरफ से “बंग भूषण” सम्मान भी सम्मानित किया गया। इसके साथ ही उन्हें एक गोल्ड की चेन भी उपहार के रूप में दी गई। वहीं, CAB की ओर से ऋचा को गोल्डन बैट और गोल्डन बॉल भी भेंट किए गए।
ऋचा के लिए यह तीनों सम्मान इसलिए खास है क्योंकि उन्हें ये तीन बड़े सम्मान सिर्फ 22 साल की ऊम में ही मिलें।
ऐसे में ऋचा भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में एक मजबूत पहचान बना चुकी हैं।
ऋचा का शानदार रिकॉर्ड
ऋचा घोष का क्रिकेट रिकॉर्ड भी लगातार शानदार रहा है। अब तक वह 2 टेस्ट, 51 वनडे और 67 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुकी हैं। टेस्ट में ऋचा ने 50 से ज्यादा औसत से रन बनाए हैं। इसके अलावा, वनडे मैच में ऋचा ने 1145 रन और टी20 में 1067 रन दर्ज हैं।

नया बंगाल प्रतिभाओं को सम्मान देने में पीछे नहीं
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि यह नया बंगाल प्रतिभाओं को सम्मान देने में पीछे नहीं रहेगा। यह फैसला युवाओं को प्रेरणा देगा कि मेहनत और प्रदर्शन हमेशा सम्मान दिलाता है।
ये खिलाड़ी भी पहले बन चुके हैं DSP
खबरों के मुताबिक, ऋचा घोष से पहले भी कई खिलाड़ियों को राज्यों ने पुलिस विभाग में जिम्मेदारी दी है।
- महिला ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को जनवरी में यूपी पुलिस में डीएसपी बनाया गया था। उन्होंने वर्ल्ड कप 2025 में शानदार प्रदर्शन कर ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ का खिताब जीता था।
- साल 2023 में भारतीय मेन्स टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को तेलंगाना पुलिस में डीएसपी नियुक्त किया था।
ये भी पढ़ें: दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, वायु प्रदूषण से निपटने के लिए ऑफिस टाइमिंग में बदलाव, 15 फरवरी तक नियम लागू



