आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय टीम ने एक बार फिर से बेहतरीन प्रदर्शन कर इतिहास रच दिया है। दरअसल, आज साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार मैच में शानदार प्रदर्शन किया। विशाखापत्तनम में खेले गए इस मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है।
भारतीय टीम की पारी
भारत की शुरुआती पारी खराब रही, लेकिन ऋचा घोष ने मैदान में उतरते ही खेल का पूरा रुख बदल दिया। ऋचा ने सिर्फ 77 गेंदों पर 94 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। उनकी इस आक्रामक पारी की बदौलत भारतीय टीम ने निर्धारित ओवरों में 251 रन का स्कोर खड़ा कर दिया।
बता दें कि ऋचा घोष इस मैच में नंबर-8 पर बल्लेबाजी के लिए मैदान मेंं उतरी थीं और उन्होंने वूमेन्स वनडे इंटरनेशनल (ODI) में इस पोजीशन या उससे नीचे सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका की क्लो ट्रायोन का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने इसी साल श्रीलंका के खिलाफ 74 रन बनाए थे।
इस मुकाबले में टीम इंडिया ने छठा विकेट गिरने के बाद 149 रन और जोड़े, जो किसी भी महिला वर्ल्ड कप मुकाबले में छठा विकेट गिरने के बाद बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं।
भारत ने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिसने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ 146 रन जोड़े थे।
भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप में दी नई ऊर्जा
इन शानदार रिकॉर्ड्स के साथ भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप में नई ऊर्जा दी है। ऋचा घोष की यह पारी न केवल उनके करियर की सबसे यादगार इनिंग्स में से एक रही, बल्कि टीम इंडिया के लिए भी प्रेरणादायक साबित हुई।
वूमेन्स वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन
- 149- भारत vs साउथ अफ्रीका, विशाखापत्तनम, 2025
- 146- ऑस्ट्रेलिया vs पाकिस्तान, कोलंबो, 2025
- 145- भारत vs श्रीलंका, गुवाहाटी, 2025
- 134- ऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंड, इंदौर, 2025
ये भी पढ़ें: दिवाली-छठ पर 12,000 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी, सरकार ने चार नई परियोजनाओं को दी मंजूरी