RPSC Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सब-इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर समेत कुल 1015 पदों पर योग्य उम्मीदवारों के आवेदन मांगे हैं। इसके लिए विभाग ने एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है।
बता दें कि योग्य और इच्छुक उम्मीदवार rpsc.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 10 अगस्त से शुरू होंगे और 8 सितंबर 2025 तक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क
• जनरल/OBC क्रीमी लेयर वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 600 रुपए
• SC/ST/OBC (नॉन-क्रीमी)/EWS/दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 400 रुपए तय किए गए है।

पदों का विवरण
• सब-इंस्पेक्टर (AP): 896 पद
• सब-इंस्पेक्टर (AP) सहरिया: 4 पद
• सब-इंस्पेक्टर (AP) अनुसूचित क्षेत्र: 25 पद
• सब-इंस्पेक्टर (IB): 26 पद
• प्लाटून कमांडर (RAC): 64 पद
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीद्वारा को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक डिग्री होनी जरूरी है।
आयु सीमा
विभाग के द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक आयु सीमा की लिस्ट भी जारी की है, जिसके अनुसार, न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष है। वही, OBC को नियमानुसार छूट, SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल की विशेष छूट दी गई है।
चयन प्रक्रिया
इस वैकेंसी के लिए उम्मीद्वारों को लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), इंटरव्यू पास करना होगा। इसके बाद मेरिट लिस्ट के आधार पर चयन होगा।
ऐसे करें आवेदन
1. उम्मीदवारों को rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
2. जहां होमपेज पर Apply Online पर क्लिक करना है।
3. इसके बाद सभी जरूरी जानकारियां दर्ज कर डॉक्यूमेंट अपलोड करने है।
4. अंत में फीस जमा कर आवेदन फॉर्म सबमिट कर देना है।
ये भी पढ़ें: सिस्टम की चूक या भीड़ का प्रकोप? मनसा देवी में 6 श्रद्धालुओं की हुई मौत, क्या है असली वजह?