
सोशल मीडिया प्लेफॉर्म पर अक्सर सांप व जानवरों से जुड़े कई तरह के वीडियो वायरल (video viral) होते हैं। इसी तरह से पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर सांप और चूहे का एक बेहतरीन वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने सभी लोगों को हैरत में डाल दिया है।
अक्सर देखा जाता है कि सांप छोटे जानवरों का शिकार करता है।
वहीं, इस वीडियो में चूहा अपने शातिर दिमाग से सांप का शिकार होने से बचा लेता है।
वीडियो में पाया गया कि चूहा सांप से बचाने के लिए ऐसा जुगाड़ लगाता है, जो शायद आपने सोच भी नहीं होगा।
जब आप यह वीडियो देखेंगे तो आप खुद चूहे की तारीफ किए बिना रह नहीं पाएंगे।

चूहे ने चालाकी ने बचाई अपनी जान
सांप से बचने के लिए चूहे ने अपने दिमाग का इस्तेमाल किया और सांप के सिर पर चढ़ जाता है, जिससे सांप चूहे को देख नहीं पाता है।
वायरल वीडियो में सांप अपना फन फैलाकर बैठा है और चूहा उसके सिर पर चढ़कर बैठा है।
चूहा बचने के लिए उसके सिर से थोड़ा नीचे जाता है।
जैसे ही सांप को कुछ दिखता है। चूहा फिर से सिर पर तुरंत चढ़ जाता है, जिसे सांप चूहे का शिकार नहीं कर पा रहा है।
देखा जाए तो चूहे का दिमाग तारीफ के लायक है।
जहां चूहा सांप के मुंह से कभी बचकर नहीं भाग पाते हैं।
वहीं, यह शातिर चूहा इस सांप को पागल बनाकर उसके ही सिर पर जा बैठता है।
चूहे की लोग कर रहे तारीफ
जब से यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया है। लोग चूहे की तारीफ में अपनी प्रतिक्रिया शेयर कर रहे है।
वीडियो कैप्शन में लिखा है-
जब जिंदगी की सांसे बची होता है, तो मौत भी कदमों के नीचे होती है।