मध्य प्रदेश के सागर जिले के मालथौन में आदिवासी युवक नीलेश की आत्महत्या के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। मृतक की पत्नी रेवा ने राजनीतिक रसूखदारों पर गंभीर आरोप लगाए है। उनका कहना है कि उनके पति को शराब पिलाकर झूठी FIR दर्ज कराई गई है। उन्हें लगातार मानसिक प्रताड़ना दी गई, जिसके चलते नीलेश ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
बता दें कि इस मामले को लेकर नीलेश का एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उसने आपबीती के बारे में सबकुछ बया किया है।
समाज के लोगों ने FIR को झूठा बताया
खबरों की मानें तो 1 जुलाई के दिन नीलेश ने मालथौन थाने में गोविंद सिंह राजपूत और भरत आदिवासी के खिलाफ SC/ST एक्ट के अनुसार शिकायत दर्ज की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि गोविंद सिंह ने उन्हें जातिसूचक गालियां दी और जान से मारने की धमकी भी दी थी, लेकिन गोविंद सिंह समाज के लोगों ने इस FIR को झूठा बताया और पुलिस से रद्द करने की मांग की। वहीं, फिर आदिवासी समाज ने भी कलेक्टर और SP कार्यालय में प्रदर्शन कर जमीन कब्जा करने वालों के पर सख्त कार्रवाई की मांग भी की।
जबरदस्ती पिलाई शराब
नीलेश ने एक सौगंध पत्र में लिखा है कि राघवेंद्र परिहार, नितिन जैन और अजित राय मुझे जबरदस्ती शराब पिलाकर थाने ले गए और गोविंद सिंह के खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज कराई गई। नीलेश ने इस शपथ पत्र में FIR रद्द करने की अपील की थी। लेकिन इसके बाद भी उन पर झूठी शिकायत दर्ज करने का दबाव बनाया गया।

पत्नी ने लगाया आरोप
निलेश को पत्नी रेवा ने बताया कि मेरे पति को खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह के पास भी ले जाया गया था, जहां उन्हें पैसे का लालच देकर गोविंद सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज करने को कहा गया था। रेवा का गंभीर आरोप है कि उनकी जमीन पर डॉ. मनोज जैन ने कब्जा कर लिया था। उसी केस के बहाने से नीलेश को शराब पिलाकर थाने ले जाया गया था। इस मानसिक दबाव में आकर नीलेश ने आत्महत्या कर ली।
पुलिस की जांच के मुताबिक
नीलेश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ है, जिसमें उन्होंने अपनी परेशानियां बताई। रेवा ने SP कार्यालय में जाकर शिकायत दर्ज करवाई थी। राघवेंद्र परिहार, नितिन जैन, अजित राय और अन्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, लेकिन अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
रेवा की मांग
रेवा ने कहा है कि मेरे पति को परेशान करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। मुझे सिर्फ अपने पति के लिए इंसाफ चाहिए।
ये भी पढ़ें: पुरी बलंगा केस में लड़की की मौत के बाद आया नया मोड़, पिता ने जो कहा वो चौंका देगा