रिलीज से पहले ही सेंसर बोर्ड की कैंची चली
अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
हालांकि, इससे पहले फिल्म को सेंसर बोर्ड के संशोधनों से गुजरना पड़ा है।
बोर्ड ने फिल्म के एक सीन और कुछ शब्दों को लेकर आपत्ति जताई है।
10 सेकेंड का सीन और 4 शब्द हटाने के निर्देश
‘बॉलीवुड हंगामा’ की रिपोर्ट के मुताबिक, सेंसर बोर्ड ने फिल्म में एक 10 सेकेंड का सीन हटाने को कहा है।
इस सीन में अहान और अनीत के बीच कुछ रोमांटिक दृश्य थे, जो बोर्ड को आपत्तिजनक लगे।
इसके अलावा, फिल्म में इस्तेमाल किए गए चार विवादित शब्दों को भी हटाने या बदलने का सुझाव दिया गया है।
इसके बाद ही फिल्म को U/A 16+ सर्टिफिकेट मिलेगा।
बिना हेलमेट वाले सीन में डिस्क्लेमर जरूरी
इसके अलावा एक सीन में दोनों कलाकार बाइक पर बिना हेलमेट नजर आ रहे हैं।
इस पर सेंसर बोर्ड ने कहा है कि उस सीन में डिस्क्लेमर जोड़ा जाए, ताकि यह सामाजिक संदेश दे सके।
इससे दर्शकों को जिम्मेदार यात्रा की सीख मिलेगी।
मोहित सूरी बोले- ‘सैयारा’ मेरे लिए इमोशनल प्रोजेक्ट है
फिल्म के डायरेक्टर मोहित सूरी ने ‘दैनिक भास्कर’ से बातचीत में कहा,”ये फिल्म मेरे लिए एक ऐसे समय में आई, जब मेरी पिछली फिल्में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थीं।”
उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें अहान और अनीत से ज्यादा ईमानदार कलाकार नहीं मिले।
हालांकि, कई सीनियर फिल्ममेकर्स ने उन्हें यह भी कहा कि “सैयारा” जैसी लव स्टोरी में समय और पैसा दोनों बर्बाद होंगे।
कितनी लंबी है फिल्म ?
फिल्म की कुल अवधि 2 घंटे 36 मिनट और 50 सेकेंड है।
इसके राइटर हैं संकल्प सदाना और रोहन शंकर, जबकि प्रोडक्शन की जिम्मेदारी अक्षय विधानी ने संभाली है।
इस फिल्म के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।
क्या सेंसरशिप के बाद दर्शकों का बदलेगा मूड ?
सेंसर बोर्ड के बदलावों के बाद अब देखना ये होगा कि दर्शकों का फिल्म के प्रति रुझान कैसा रहता है।
वहीं, ये भी दिलचस्प होगा कि क्या ये फिल्म अहान पांडे और अनीत पड्डा को एक सफल शुरुआत दे पाएगी या नहीं।