
Sambhal Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह की वीडियो आती रहती है, जिसमें कुछ अच्छी होती है तो वही कुछ वीडियो अश्लील होती है। ऐसी ही एक वायरल वीडियो इन दिनों चर्चा में है। उत्तर प्रदेश के संभल जिले की रहने वाली महक और निशा उर्फ परी ने सोशल मीडिया की दुनिया में तहलका मचा दिया है। दरअसल, युवतियों ने वायरल होने के चक्कर में अश्लील वीडियो बना शुरू कर दिया। अश्लील वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने कार्रवाई की और उन्हें गिरफ्तार किया गया।
लड़कियों की मां ने तोड़ी चुप्पी
महक और निशा उर्फ परी को जमानत मिलने के बाद उनकी मां महिमा ने अपनी चुप्पी तोड़ी और उन्होंने कहा कि उनकी बेटियों ने वायरल होने के लिए जो भी किया, वह नादानी में कर दिया, लेकिन अब आगे वह ऐसा दोबारा नहीं करेगी। महिमा ने भरोसा दिलाया है कि अब दोनों लड़कियां महक और निशा उर्फ परी कोई भी आपत्तिजनक वीडियो नहीं बनाएंगी।
महिमा ने आगे यह भी कहा कि उन्होंने पहले भी दोनों ही बेटियों को समझाया था कि ऐसे बेकार वीडियो मत बनाओ, लोकिन उन्होंने मेरी एक न सुनी। जब अब पुलिस-कोर्ट और समाज की तरफ से नाराजगी मिलने लगी है, तो परिवार ने उन्हें सख्ती से हिदायत दी है कि वे आगे से कोई भी किसी भी तरह का बेकार वीडियो नहीं बनाएंगी, जिससे लोगों को आपत्ति हो।
महिमा ने बताया, “जज साहब ने भी समझाया, अब मेरी बेटियां गाली-गलौच या गंदे इशारे वाले वीडियो नहीं बनाएंगी। बच्चे कभी-कभी नादानी में गलत कदम उठा लेते हैं, लेकिन अब वह समझदारी से काम करेगी और भविष्य में ऐसा नहीं होगा।”

क्या है पूरा मामला?
यूपी के संभल जिले शाहबाजपुर कला गांव की रहने वाली महक, निशा उर्फ परी, हिना और उनके साथी जर्रार आलम सोशल मीडिय पर वायरल (Viral on Social Media) होने के लिए अश्लील वीडियो बनाते थे।
वीडियो को लेकर जब ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों ने पुलिस से शिकायत की तो पुलिस ने एक्शन किया और एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार भी किया। हालांकि अब चारों को कोर्ट से जमानत मिल गई है।
बता दें कि युक्तियां वीडियो में भद्दे इशारे, गालियां और अभद्र भाषा का प्रयोग करके जल्दी वायरल होना चाहती थी।
SP ने लगाई थी फटकार
संभल के एसपी केके बिश्नोई ने भी वीडियो की जानकारी मिलने के बाद युवतियों को सख्त फटकार लगाई थी और चेतावनी भी दी थी कि अगर आगे से ऐसा वीडियो बनाया गया तो कार्रवाई और भी सख्त हो सकती है।
फिलहाल, महक और निशा ने कोर्ट में माफी मांगी और साथ ही, लिखित में भी भरोसा दिलाया कि अब वे आगे से ऐसी कोई हरकत नहीं करेंगी।