Samsung Galaxy S10 - Samsung Smart Phones
अगले साल इस बेहतरीन फ़ोन के आने की उम्मीद

Samsung Smart Phones – अगले साल यानी साल 2019 की शुरुआत में Samsung आपको तोफहे के रूप में एक नया स्मार्टफोन दे सकता हैं।

जी हां Samsung जल्द ही अपना एक और नया स्मार्टफोन मार्केट में लाने वाला हैं। जिसकी उम्मीद जताई जा रहीं हैं की अगले साल 2019 की शुरुआत में इस खूबसूरत फ़ोन को लांच किया जाएगा। आपको बता दे की Samsung अपना नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy S10 मार्केट में ला रहा हैं। गौरतलब हैं की Samsung Galaxy सीरीज ने मार्केट में काफी धमाल मचाया हैं। ऐसे में कंपनी उम्मीद जाता रहीं हैं की Galaxy S10 भी दर्शकों को काफी पसंद आएगा। उम्मीद जताई जा रहीं हैं की ये फ़ोन भारत में दो बेहतरीन कलर के साथ लगभग 60 हज़ार के अस पास लांच किया जा सकता हैं।

ये होगी इस फ़ोन की खूबी

Samsung Galaxy S10 में आपको Operating System – Android v8.0 (Oreo) दिया जाएगा। हर फ़ोन की तरह इस फ़ोन में भी आप दो सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फ़ोन का Screen Size – 6.2 inches (15.75 cm) हैं। जबकि इसका Screen Resolution – 1440 x 2960 pixels होगा।

इसका Display Type – Super AMOLED हैं। बता दे की Screen की रक्षा के लिए इसमें Corning Gorilla Glass v5 का इस्तेमाल किया गया हैं। Samsung Galaxy S10 आपको Processor – Octa core (2.7 GHz, Quad core, M2 Mongoose + 1.7 GHz, Quad core, Cortex A53) देगा। इसकी RAM आपको 6 GB मिलेगी। जबकि Internal Storage 64 GB होगी। बता दे की अब तक सभी फ़ोन की Storage को बढ़ा कर 256 GB तक किया जा सकता था। लेकिन इस फ़ोन में आप अपनी Storage को 400 GB तक कर सकते हैं।

बात करें Primary Cameras की तो आपको 13 MP + 13 MP Dual Cameras की सुविधा इसमें मिलेगी। जबकि Front Camera 8 MP का होगा। कैमरे में आपको Shooting Modes भी दिए गए हैं जो इस प्रकार के होंगे – Continuos Shooting और High Dynamic Range mode (HDR) , जबकि अगर Camera Features की बात करें तो आपको इसमें Digital Zoom, Auto Flash, Face detection और Touch to focus जैसी सुविधा मिलेगी।

बता दे की इस बेहतरीन फ़ोन में Wireless Charging और Quick Charging का भी ध्यान रखा गया हैं। इस खूबसूरत फ़ोन की एक और खासियत हैं की इस फ़ोन का Design बिलकुल अलग बनाया गया हैं। ये फ़ोन Waterproof होगा। बता दे की इसमें Water resistant (up to 30 minutes in a depth of 1.5 meter) की होगी। इसके अलावा ये फ़ोन एक दम Dust proof होगा।

 

Previous articleइन खूबसूरत मैसेज के जरिए दे गणेश चतुर्थी की बधाई
Next articleअगले साल की शुरुआत में इंग्लैंड करेगी वेस्ट इंडीज का दौरा