सजंय शुक्ला(Sanjay shukla) इंदौर से कांग्रेस विधायक सजंय शुक्ला इन दिनों काफी चर्चा में हैं।
कयास लगाए जा रहे हैं कि महापौर पद के लिए कांग्रेस ने उन्हें उम्मीदवार बनाया है।
बता दें कि विधानसभा उपचुनाव के बाद अब प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव की सरगर्मी तेज हो चुकी है।
दिलचस्प बात ये है कि कांग्रेस को उपचुनावों में करारा झटका लग चुका है
और इसीलिए अब वो उम्मीदवार उतारने में काफी कोताही बरत रही है।
कांग्रेस कर रही तैयारी
आने वाले कुछ महीनों में प्रदेश के निकायों में चुनाव है।
पिछले चुनावों में कमजोर हुई कांग्रेस इस बार निकायों में मजबूत होना चाहती है।
रिपोर्ट्स के अनुसार कांग्रेस का आलाकमान प्रदेश के सभी बड़े नगर निगम जीतने की योजना बना रहा है।
कौन है संजय शुक्ला(Sanjay shukla)
संजय शुक्ला(Sanjay shukla) इस समय इंदौर की नम्बर एक विधानसभा से विधायक है।
शुक्ला ने इस सीट पर दो बार के भाजपा विधायक सुदर्शन गुप्ता को शिकस्त दी थी।
संजय शुक्ला एक वृहद राजनीतिक पृष्ठभूमि से आते हैं। उनके भाई चचेरे भाई गोलू शुक्ला व पिता विष्णुप्रसाद शुक्ला भाजपा के बड़े नेता हैं।
साधौ ने लगाई मुहर
संजय शुक्ला(Sanjay shukla) की दावेदारी पर मुहर कांग्रेस नेता विजयलक्ष्मी साधौ भी लगा चुकी हैं।
पिछले दिनों साधौ जब इंदौर के दौरे पर थी
तब उन्होंने सार्वजनिक मंच से संजय शुक्ला की उम्मीदवार की घोषणा की थी।
आसान नहीं है राह
संजय शुक्ला(Sanjay shukla) यूं तो बड़े नेता हैं पर उनके पास जमीनी पकड़ नहीं है।
कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में भी उनका कोई खास दबदबा नहीं है।
बता दें कि इस समय चुनाव आयोग ने तमिलनाडु, बंगाल,असम
जैसे प्रदेशों में चुनाव की घोषणा की है।
इन प्रदेशों में 27 मार्च से चुनाव है जो अप्रेल तक चलेंगे।
उसके बाद मध्यप्रदेश में स्थानीय चुनाव की संभावना है।
ऐसे में देखने वाली बात ये भी होगी की संजय(Sanjay shukla) कांग्रेस की नैया को कैसे पार लगाते हैं