Sehwag vs Kohli – भारतीय कप्तान विराट कोहली इस समय बेहतरीन लेह में नज़र आ रहें हैं।
नॉटिंघम में खेले जा रहें तीसरे टेस्ट में कप्तान कोहली ने शतक जड़ा। और मेज़बान टीम के सामने एक बड़ा लक्ष्य रखा। भारत ने मैच के तीसरे दिन सोमवार को अपनी दूसरी पारी सात विकेट के नुकसान पर 352 रनों पर घोषित कर इंग्लैंड के सामने 521 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। वहीं इंग्लैंड ने दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट खोए 23 रन बना लिए हैं।
बताते चले की कप्तान विराट कोहली (103) के बदौलत करियर का 23वा शतक जड़ा।
इस ही शतक के साथ विराट एक बड़ी लिस्ट में आगे निकल गए हैं। विराट कोहली अपने करियर का 23वा शतक जड़ते ही भारत के लिए चौथे सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं
उन्होंने इस शतक के साथ ही वीरेंदर सहवाग के 23 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी की। सहवाग ने अपने करियर के 103 टेस्ट मैचों में ये कारनामा किया था। हालांकि अब भी इस लिस्ट में पहले पायदान पर सचिन तेंडुलकर का नाम शुमार हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 51 शतक लगाए हैं। इसके अलावा दूसरे स्थान पर 36 शतकों के साथ भारत के राहुल द्रविड़ इस सूची में मौजूद हैं। वहीं तीसरे स्थान पर लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर का नाम आता हैं। जिन्होंने 34 टेस्ट शतक जमाए हैं।