SIR दबाव के बीच राहत की तस्वीर : देशभर में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) में लगे बीएलओ के तनाव और दबाव की खबरें सामने आ रही हैं। इसी बीच जयपुर के चौमूं से उत्साह बढ़ाने वाली एक झलक सामने आई है।
SDM ने दी पार्टी, किया डांस
चौमूं उपखंड अधिकारी दिलीप सिंह राठौड़ ने SIR कार्य पूर्ण होने पर बीएलओ के लिए पार्टी आयोजित की।
इस जश्न में SDM ने खुद बीएलओ और अधिकारियों के साथ DJ पर डांस किया।
अधिकारियों की मौजूदगी उच्च मनोबल का संकेत

कार्यक्रम चौमूं के एक मैरिज गार्डन में हुआ।
तहसीलदार विजय पाल सहित कई अधिकारी इसमें शामिल हुए।
सम्मान और बधाई के पल
डांस और डिनर से पहले अधिकारियों ने सभी बीएलओ को लक्ष्य पूरा करने की बधाई दी।
कई बीएलओ को मंच पर सम्मानित भी किया गया।
https://www.instagram.com/reel/DRwRBEYDJ-q/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA=
सोशल मीडिया पर तारीफ की लहर
वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स ने इसे मानवता और टीम भावना का उदाहरण बताया।
लोगों ने लिखा कि बीएलओ भी इंसान हैं, सम्मान और प्रोत्साहन से काम में ऊर्जा आती है।
ALSO READ THIS : लोकसभा में विपक्ष का हंगामा: सांसद वेल में पहुंचे, ‘वोट चोर-गद्दी छोड़’ के नारे; खड़गे बोले- लोकतंत्र बचाना जरूरी



