हाल ही में ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के एक एपिसोड में बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा से रामायाण से संबंधित एक बेहद ही आसान से सवाल का जवाब पूछा गया, जिसके लिए सोनाक्षी को लाइफ लाईन तक का इस्तेमाल करना पड़ा।
केबीसी के इस एपिसोड में सोनाक्षी राजस्थानी उद्यमी रुमा देवी संग हॉट सीट पर मेगास्टार और शो के होस्ट अमिताभ बच्चन के सामने नजर आईं।
अमिताभ ने पूछा, “रामायण के अनुसार, हनुमान किसके लिए संजीवनी बूटी लेकर आए थे?” इस सवाल का जवाब देने में सोनाक्षी काफी कन्फ्यूज नजर आईं और उन्होंने लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया।
इसे भी पढ़ें छ डॉक्टरों ने मृत घोषित किया था, लेकिन मौसी ने दिया नया जीवन, अब KBC में जीते लाखों रुपए
इस पर अमिताभ बच्चन भी खुद को नहीं रोक सके और उन्होंने आखिरकार उनसे पूछ ही लिया कि “आपके पिताजी का नाम है शत्रुघ्न, आप जिस घर में रहती हैं, उसका नाम है रामायाण। आपके जितने चाचा हैं, वे सब रामायण से संबंधित हैं, आपको यह नहीं पता कि लक्ष्मण के लिए लाए थे संजीवनी बूटी?”