एशिया कप 2025 के 11वें मुकाबले में गुरुवार (18 सितंबर) को अबूधाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए मैच में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को करारी हार दी। दरअसल, श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराकर सुपर-4 में अपनी जगह बना ली।
बता दें कि इस जीत के साथ ग्रुप-बी से श्रीलंका और साथ ही, बांग्लादेश ने सुपर-4 में क्वालिफाई कर लिया है। वहीं, अफगानिस्तान का सफर इस हार के साथ यहीं खत्म हो गया है।
श्रीलंका की मैच में किया शानदार प्रदर्शन
आज के मैच में श्रीलंका ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। टीम ने सुपर-4 में क्वालिफाई करने के लिए केवल 101 रन बनाने थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने शुरूआत से ही अच्छा पदर्शन किया। श्रीलंका की टीम ने 18.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 171 रन बनाकर यह मैच अपने नाम किया। इसकी के साथ श्रीलंका ने 6 विकेट से मैच जीत सुपर-4 में अपनी जगह बनाई।
बता दें कि मैच में कुसल मेंडिस ने शानदार अर्धशतक लगाया। उन्होंने 74 रन बनाकर नाबाद पारी खेली। कामिंडु मेंडिस भी नाबाद रहे और उन्होंने 26 रन बनाए। कुसल परेरा ने 28, चरित असालंका ने 17, पथुम निसांका ने 6 और कामिल मिशारा ने 4 रन बनाए।
वहीं, अफगानिस्तान की ओर से फजलहक फारूकी, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी और नूर अहमद ने 1-1 विकेट लिया।
अफगानिस्तान की पारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 169 रन बनाए। बता दें कि मोहम्मद नबी ने केवल 22 गेंदों पर 60 रन ठोके। नबी ने आखिरी ओवर में श्रीलंका के गेंदबाज दुनिथ वेलालगे की गेंदों पर लगातार 5 छक्के लगाए। इस ओवर में कुल 32 रन आए और अफगानिस्तान सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई।
इसके अलावा, राशिद खान ने 23 गेंदों पर 24 रन, इब्राहिम जादरान ने 27 गेंदों पर 24 रन, रहमानुल्लाह गुरबाज और सेदिकुल्लाह अटल ने 18-18 रन बनाए।
A disappointing end to our journey at the ACC Men's T20 Asia Cup 2025. 😕#AfghanAtalan | #AsiaCup2025 | #AFGvSL | #GloriousNationVictoriousTeam pic.twitter.com/OGMn0H4RsL
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) September 18, 2025
सुपर-4 की तस्वीर
ग्रुप-ए से भारत पहले ही सुपर-4 में पहुंच चुके हैं। अब ग्रुप-बी से श्रीलंका और बांग्लादेश ने भी क्वालिफाई किया है। इस तरह एशिया कप 2025 का सुपर-4 मुकाबला रोमांचक होने वाला है, जहां चारों टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी।
ये भी पढ़े: चाबहार पोर्ट पर अमेरिका का बड़ा फैसला, भारत, ईरान समेत अन्य देशों की छूट को किया खत्म