गृह मंत्रालय की संसदीय स्थायी समिति बुधवार को कोविड-19(covid -19) महामारी के प्रबंधन और संबंधित मुद्दों पर विचार करने के लिए बैठक करेगी।
सूत्रों ने कहा कि समिति का नेतृत्व कांग्रेस नेता आनंद शर्मा कर रहे हैं, इसमें महामारी के प्रबंधन के लिए केंद्र सरकार द्वारा की गई पहलों पर चर्चा करने की संभावना है।
स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health)ने कहा कि देश में पिछले 24 घंटे में नोवेल कोरोनावायरस(Novel Coronavirus) के 57,981 नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को संक्रमितों का आंकड़ा 26 लाख से ऊपर पहुंच चुका है, वहीं 941 हालिया मौतों के साथ संक्रमण से मरने वालों की संख्या 50,921 हो गई है।
देश में फिलहाल 26,47,663 कोरोना मामले सामने आ चुके हैं। ठीक होने वाले रोगियों की संख्या 19,19,842 है। पिछले 24 घंटों में 57,584 लोग ठीक हुए हैं। ठीक होने की दर (रिकवरी रेट) लगभग 72.51 प्रतिशत है। वर्तमान में सक्रिय (एक्टिव) मामले 6,76,900 हैं।
देश में सात अगस्त तक 20 लाख कोरोना मामले सामने आए थे और अब अगले 10 दिनों में ही छह लाख से अधिक नए मामले सामने आ चुके हैं।