पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा कर महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला 6 जून का है, जब कुशीनगर के सुकरौली के पास एक लाश मिली थी। जांच में पता चला कि मृतक का नाम इंद्र कुमार तिवारी (45) है, जो मध्य प्रदेश के जबलपुर का रहने वाला था।
फर्जी शादी कर संपत्ति हड़पने का था प्लान

एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी महिला साहिबा बानो उर्फ खुशी तिवारी ने सोशल मीडिया पर इंद्र कुमार का वीडियो देखा था, जिसमें वह बता रहा था कि उसके पास 18 एकड़ जमीन है, लेकिन शादी नहीं हो पा रही। इसी के बाद साहिबा और उसका प्रेमी कौशल गौंड ने उससे फर्जी शादी कर उसकी संपत्ति हड़पने की साजिश रची।
सुहागरात पर रची खौफनाक साजिश

शादी के बाद सुहागरात पर दुल्हन ने खाने में नींद की गोलियां मिला दीं। बेहोश होते ही प्रेमी को बुलाकर पति की हत्या कर दी और शव को नाले के पास फेंक दिया। पुलिस ने पूछताछ में आरोपियों के पास से आधार कार्ड, नकदी और शादी के गहने बरामद कर लिए हैं।